बिहार दिवस के उपलक्ष्य में नाथ पब्लिक स्कूल में आयोजित की गयी प्रतियोगिता पढ़ाई के साथ साथ बच्चों के लिए खेलकूद भी है जरूरी : विश्वनाथ प्रसाद प्रतिनिधि, लखीसराय. शहर के नया बाजार लाली पहाड़ी के समीप स्थित नाथ पब्लिक स्कूल के विश्वनाथपुरम परिसर में शुक्रवार को बिहार दिवस समारोह के उपलक्ष्य में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. विद्यालय प्रबंधन ने वार्षिक खेलकूद समारोह को बिहार दिवस के उपलक्ष्य में मनाने का निर्णय लिया था. इससे बच्चों को सदैव बिहार दिवस से जुड़ने का अवसर मिले मिलेगा. विद्यालय के संस्थापक व संस्था के सचिव विश्वनाथ प्रसाद ने विद्यालय में उपस्थित बच्चों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं को बिहार दिवस के विषय में बिहार से जुड़ी बातों से अवगत कराया और वार्षिक खेलकूद के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने बच्चों को बताया कि क्यों खेलकूद जरूरी होता है एवं इसका क्या महत्व होता है. उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों के लिए खेलकूद भी जरूरी है. पढ़ाई से बच्चों का मानसिक विकास होता है, तो खेलकूद से शारीरिक विकास होता है. इस अवसर पर संस्था के प्रबंधक नाथ अभिनव, नाथ अमिताभ, शिक्षक राजवीर गौतम, दिलीप शिवानी, छोटी बिंदु, सोनी दीपक, अंजलि शिवानी आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे. खेल समारोह में विजेता बच्चों एवं बच्चियों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया. संस्था ने बताया कि विद्यालय दिवस के दिन उन्हें प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

