10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाल विवाह है मौलिक अधिकारों उल्लंघन: अध्यक्ष

बड़हिया के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पहाड़पुर में सोमवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

बाल विवाह के विरूद्ध एकजुट होकर करना चाहिए बहिष्कार

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पहाड़पुर बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत आयोजित हुआ जागरूकता सह शपथ कार्यक्रम

लखीसराय. बड़हिया के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पहाड़पुर में सोमवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम महिला एवं बाल विकास निगम तथा जिला विधिक प्राधिकार के संयुक्त तत्वावधान में सौ दिवसीय बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत की गयी. इसकी अध्यक्षता महिला एवं बाल विकास निगम, लखीसराय के जिला परियोजना प्रबंधक डॉ. मनोज कुमार सिन्हा द्वारा की गयी. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं एवं समाज में बाल विवाह के दुष्परिणामों के प्रति जागरूकता फैलाना तथा इसे समाप्त करने के लिए सामूहिक संकल्प को मजबूत करना था. कार्यक्रम की शुरुआत जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता विनोद कुमार, जिला परियोजना प्रबंधक डॉ मनोज कुमार सिन्हा, अधिकार मित्र अजय कुमार यादव तथा वार्डन सह शिक्षिका सुधा कुमारी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन के साथ की गयी. हब के जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार ने बताया कि यह अभियान समाज के प्रत्येक वर्ग की सहभागिता से ही सफल हो सकता है और इसके लिए जागरूकता, सतर्कता एवं कानूनी जानकारी अत्यंत आवश्यक है. वहीं अध्यक्षीय संबोधन में डॉ सिन्हा ने कहा कि बाल विवाह बच्चों के मौलिक अधिकारों का गंभीर उल्लंघन है. इससे बच्चों, विशेषकर बालिकाओं को शारीरिक, मानसिक और सामाजिक रूप से गहरा नुकसान पहुंचता है. बाल विवाह के कारण शिक्षा बाधित होती है तथा हिंसा, यौन शोषण और स्वास्थ्य संबंधी गंभीर जोखिम बढ़ जाते हैं. वहीं सामाजिक कार्यकर्ता विनोद कुमार ने अपने वक्तव्य में कहा कि बाल विवाह समाज की जड़ों में गहरायी तक फैली एक कुरीति है, जो लैंगिक असमानता का ज्वलंत उदाहरण है. मौके पर दर्जनों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं. अंत में बाल विवाह रोकथाम के लिए सभी उपस्थित लोगों को सामूहिक रूप से शपथ दिलायी गयी तथा छात्राओं के बीच माहवारी स्वच्छता प्रबंधन किट्स का वितरण किया गया. एमएचएम किट्स प्राप्त कर सभी छात्राएं अत्यंत प्रसन्न दिखायी दीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel