10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रो राम बहादुर सिंह की स्मृति में शतरंज प्रतियोगिता 25 अगस्त को

जिला शतरंज संघ के संरक्षक रहे प्रो डॉ राम बहादुर सिंह की स्मृति में 25 अगस्त को खेल भवन में संघ द्वारा राज्य स्तरीय शतरंज टूर्नामेंट कराया जा रहा है.

लखीसराय. जिला शतरंज संघ के संरक्षक रहे प्रो डॉ राम बहादुर सिंह की स्मृति में 25 अगस्त को खेल भवन में संघ द्वारा राज्य स्तरीय शतरंज टूर्नामेंट कराया जा रहा है. 15 हजार रुपये की इस इनामी प्रतियोगिता को लेकर पटना, मुंगेर, बेगूसराय, खगड़िया, लखीसराय, दरभंगा, पूर्णिया, किशनगंज और भागलपुर के खिलाड़ी अपना पंजीकरण करवा चुके हैं. इस प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी अपना पंजीकरण करवा सकते हैं. प्रो.(डॉ) राम बहादुर सिंह अपने अध्यापन से सेवानिवृत्ति के बाद लखीसराय जिला शतरंज संघ के संरक्षक के पद पर रहते हुए जिले में शतरंज खेल को बढ़ावा देने का भरसक प्रयास किया. उनके ही मार्गदर्शन में लखीसराय में शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन लगातार कई वर्षों से हो रहा है. 25 अगस्त को उनके स्मृति में यह प्रतियोगिता हो रहा है. जिसमें कुल 15 हजार रुपये की इनाम राशि शीर्ष 10 खिलाड़ियों में वितरण किया जायेगा. जिसमे अंडर 15 और अंडर 10 में शीर्ष 3-3 खिलाड़ियों में 2200-2200 की इनाम राशि व महिला वर्ग में 500 की इनाम राशि रखी गयी है. इस प्रतियोगिता में 50 खिलाड़ियों के लिए ही सीट निर्धारित है.अतः खेलने के इच्छुक खिलाड़ी जल्द से जल्द अपना रजिस्ट्रेशन करवा लें. सभी खिलाड़ियों को सुबह नाश्ता व दोपहर का भोजन व्यवस्था है. आउट स्टेशन से आने वाले खिलाड़ी के लिए 24 अगस्त को रहने की व्यवस्था भी किया जायेगा. सुबह नौ बजे उद्घाटन सत्र के बाद 10 बजे से खेल का पहला चक्र प्रारंभ होगा. जूनियर वर्ग व सीनियर वर्ग उम्र के आधार पर अलग-अलग खेला जायेगा. खेल छह या सात चक्रों का होगा. संध्या चार बजे तक खेल समाप्ति के बाद अंकों व अन्य स्तरों को देखते हुए विजेता खिलाड़ियों को सूचीबद्ध कर ट्रॉफी, मेडल व नगद पुरस्कार देकर प्रतियोगिता की समाप्ति कि जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel