लखीसराय. समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में डीएम की अध्यक्षता में जिला स्तर पर शनिवार को जिला गुणवत्ता यकीन समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में डीएम के द्वारा मातृ व प्रसवकालीन मृत्यु निगरानी व प्रतिक्रिया की समीक्षा की गयी. समीक्षा के क्रम में पाया गया गया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 अंतर्गत सभी प्रखंडों से कुल 16 मातृ-मृत्यु का रिपोर्ट प्रतिवेदित किया गया है. सभी मातृ-मृत्यु में से प्रखंड स्तर से कुल 14 का वर्बल ऑटोप्सी प्रतिवेदन जिला स्वास्थ्य समिति को उपलब्ध कराया गया है. प्राप्त 14 मृत्यु में कुल पांच मातृ-मृत्यु की समीक्षा पूर्व में किया जा चुका था. शेष नौ मातृ-मृत्यु की समीक्षा डीएम के द्वारा की गयी. पाया गया कि क्षेत्र में गर्भवती महिला को स्वास्थ्य विभाग से जो सुविधा या ट्रैकिंग होनी चाहिए शत-प्रतिशत नहीं हो रही है. उन्होंने निर्देशित किया कि महिला के गर्भवती होने के उपरांत कुल चार प्रसव पूर्व जांच अनिवार्य से रूप से करते हुए उनका सुरक्षित प्रसव कराये. बैठक में शिशु-मृत्यु की भी समीक्षा की गयी. वित्तीय वर्ष 2024-25 में माह फरवरी 2025 तक कुल 142 शिशु मृत्यु का रिपोर्टिंग किया गया है. इसमें से एसएनसीयू से 47 शिशु मृत्यु प्रतिवेदित है. डीएम के द्वारा कुल 62 शिशु मृत्यु के मामले की समीक्षा की गयी. डीएम ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व उपाधीक्षक सदर अस्पताल को निर्देशित किया कि वे मातृ-मृत्यु व शिशु मृत्यु के कारणों को स्पष्टता के साथ प्रतिवेदित करें व मृत्यु के कारण को जाने और भविष्य में होने वाले मृत्यु को रोकने में सहयोग करें. बैठक के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर एनक्यूएएस कायाकल्प कार्यक्रम में बेहतर कार्य करने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी को प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत किया गया. जिसमें स्वेता कुमारी, रामनगर बरतारा, नेहा कुमारी-बिलौरी, प्रीति सिन्हा तेतरहट, निधि गुप्ता मननपुर, राजू कुमार वर्मा जानकीडीह, आशीष मालव वलीपुर के साथ ही जिला स्तर पर गुलशन कुमार पांडे, जिला स्वास्थ्य समिति लखीसराय व सिद्धार्थ कुमार, पिरामल को सम्मानित किया गया. बैठक में सिविल सर्जन, सभी कार्यक्रम पदाधिकारी, यक्ष्मा, गैर संचारी रोग आदि, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड सामुदायिक उत्प्रेरक, अस्पताल प्रबंधक , जिला योजना समन्वयक, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक आदि बैठक में मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

