लखीसराय. नितिन नवीन के भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर कायस्थ समाज के लोगों में हर्ष व्याप्त है. मंगलवार को जिला विधिक संघ के कायस्थ परिवार के अधिवक्ताओं के द्वारा कोर्ट परिसर में हर्ष व्यक्त करते हुए जहां एक दूसरे का मुंह मीठा कराया, वहीं पूरे कोर्ट परिसर में घूम घूम कर अधिवक्ताओं व अन्य लोगों के लड्डू बांटा. अधिवक्ताओं ने भाजपा कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर नितिन नवीन को बधाई देने के साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. मौके पर अधिवक्ता चंदू बाबू, प्रदीप कुमार सिन्हा, अंजनी कुमार सिन्हा, रबीश चंद्र अंबष्टा, रंजीत कुमार सिन्हा, अनंत कुमार, कन्हैया कुमार, संजय कुमार, गणेश कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

