हलसी. थाना क्षेत्र के गेरुआ पुरसंडा गांव में सोमवार की सुबह आम के पेड़ से फंदे में लटकते हुए गांव के ही अमित कुमार का शव बरामद किया गया था. मामले में पुलिस प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला मान रही है. हालांकि मामले को लेकर मंगलवार को मृतक अमित के पिता के बर्फी महतो के द्वारा अपने पुत्र की हत्या किये जाने की बात बताते हुए अज्ञात लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कराया गया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि मृतक के पिता के द्वारा हत्या किये जाने की आशंका जताते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. हालांकि उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का ही प्रतीत हो रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर हत्या के असल कारणों का पता चल जायेगा. वैसे पुलिस अपने स्तर से भी मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है