घायल बच्ची को कराया गया निजी क्लीनिक में भर्ती
टाउन थाना के एनएच 80 किनारे विशनपुर गांव की घटना
ग्रामीणों ने किया डेढ़ घंटा सड़क जाम, पुलिस प्रशासन के समझाने पर हटा जाम
लखीसराय. टाउन थाना क्षेत्र के गढ़ी विशनपुर गांव के दलसिंहरा पर बुधवार को एक तेज रफ्तार कार ने दो बच्चे को ठोकर मार दी. जिसमें एक बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि दूसरा घायल हो गया. घायल बच्ची को इलाज के लिए एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया जा रहा है. जबकि कार चालक को हिरासत में ले लिया है और कार को जब्त कर लिया है. वहीं घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने गढ़ी बिशनपुर के एनएच 80 को जाम कर दिया. काफी समझाने-बुझाने के बाद लगभग डेढ़ घंटे बाद जाम हटाया गया. बताया जा रहा है कि टाउन थाना क्षेत्र के गढ़ी बिशनपुर दलसिंहरा निवासी पवन मंडल की 10 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार अपनी बड़ी बहन 12 वर्षीय विभा कुमारी के साथ सड़क पार कर अपने घर जा रहा था. इसी दौरान सूर्यगढ़ा की ओर से लखीसराय की ओर जा रही एक कार ने दोनों को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे प्रिंस की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि उसकी बहन विभा गंभीर रूप से घायल हो गयी. जिसका इलाज निजी क्लीनिक में कराया जा रहा है. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने गढ़ी बिशनपुर के समीप एनएच 80 को जाम कर दिया एवं मृतक के आश्रित को उचित मुआवजा के साथ सरकारी नौकरी की मांग करने लगे. साथ ही बेलगाम वाहन पर पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लगाम लगाने की मांग कर रहे थे. सड़क जाम लगभग डेढ़ घंटे तक रहा. घटनास्थल पर सदर प्रखंड की बीडीओ पल्लवी सागर, सीओ अजय राठौर एवं टाउन थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष मो फैयाज ने पहुंचकर ग्रामीणों को सभी उचित लाभ देने का वादा किया. तब जाकर ग्रामीणों ने जाम हटाया. जिसके बाद सड़क पर परिचालन शुरू हुआ. इधर, पुलिस ने विद्यापीठ चौक पर कार चालक सह कार मालिक को कार समेत अपने कब्जे में ले लिया. प्रभारी थानाध्यक्ष मो फैयाज ने बताया कि घटनास्थल पर एसआई त्रिभुवन ठाकुर को भेजा गया है. आवेदन देने पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. एसआई त्रिभुवन ठाकुर ने बताया कि कार चालक को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है. पूछताछ की जा रही है.——————————–
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

