सूर्यगढ़ा. लखीसराय-सूर्यगढ़ा एनएच 80 पर सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र में निस्ता गांव के समीप टाटा पंच कार व हाइवा की आमने-सामने की टक्कर हो गयी. घटना सोमवार अपराह्न करीब 1:30 बजे की है. हादसे में कर पर सवार चार लोगों के जख्मी होने की सूचना है. जिनका इलाज सूर्यगढ़ा के एक निजी अस्पताल में किया गया. हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. सूचना के बाद पीएसआई रोहित रंजन के नेतृत्व में सूर्यगढ़ा पुलिस घटनास्थल पहुंची और मामले की जानकारी ली. पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है. पीएसआई ने बताया कि जब वह घटनास्थल पहुंचे तो कार पर सवार घायल इलाज के लिए जा चुके थे. इधर, टीपर का चालक भी गाड़ी छोडकर फरार होने में सफल रहा. दो कार पर सवार कुछ लोग जमुई से मुंगेर की ओर जा रहे थे. आगे चल रही कार को ओवरटेक करने के क्रम में दुर्घटनाग्रस्त टाटा पंच कार सामने से आ रही टीपर से टकरा गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टीपर चालक टक्कर से बचने की हर संभव प्रयास करता दिखा, लेकिन अचानक कार के सामने आ जाने से हादसा टल नहीं सका. सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष भगवान राम ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहन पुलिस के कब्जे में है. घायल का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जानकारी ले रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है