-उपसभापति ने बैठक दौरान बजट का स्वरूप पार्षदों के साथ चर्चा किये बिना ही तैयार कर किये जाने की बात कह किया बहिष्कार बड़हिया. नगर परिषद कार्यालय बड़हिया के सभागार में शुक्रवार को आयोजित बोर्ड की सामान्य बैठक हंगामेदार रही. नगर सभापति डेजी कुमारी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में नगर परिषद बड़हिया का 262.40 करोड़ रुपये का वार्षिक बजट पारित किया गया. हालांकि, बजट की प्रक्रिया को लेकर उप सभापति गौरव कुमार ने नाराजगी जतायी और विरोध स्वरूप बैठक का बहिष्कार कर दिया. बैठक के दौरान उप सभापति गौरव कुमार ने कहा कि बैठकों की प्रोसिडिंग की प्रति समय पर पार्षदों को नहीं दी जाती, जिससे पूर्व में दर्ज उनके सुझावों को बदला जा सकता है. उन्होंने आरोप लगाया कि बजट का स्वरूप पार्षदों के साथ चर्चा किये बिना ही तैयार कर लिया गया, जिससे उनकी भूमिका नगण्य हो गयी. इसी विरोध के चलते वे बैठक बीच में छोड़कर बाहर चले गये. हालांकि, नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी रवि कुमार आर्य की मौजूदगी में बैठक में शामिल 19 पार्षदों ने बजट को सर्वसम्मति से पारित कर दिया. जिसमें प्रत्येक वार्ड के लिए एक-एक नयी योजना को स्वीकृति, अप्रैल 2025 तक होल्डिंग टैक्स का भुगतान करने वालों को 50 प्रतिशत ब्याज में छूट, वार्ड संख्या 6 और 20 में बोरिंग और नाली निर्माण को मंजूरी, अपशिष्ट प्रबंधन के लिए डेढ़ एकड़ जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर चर्चा गयी. वहीं नगर सभापति डेजी कुमारी ने उप सभापति के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि प्रत्येक बैठक के बाद पार्षदों को प्रोसिडिंग की प्रति उपलब्ध करायी जाती है. विलंब केवल कार्यपालक अधिकारी की अनुपस्थिति के कारण होता है. उन्होंने स्पष्ट किया कि बजट को पारदर्शी प्रक्रिया के तहत तैयार किया गया और आम नागरिकों से भी सुझाव लिए गये थे. बैठक में नगर प्रबंधक अनुप्रिया रानी, लेखापाल संतोष कुमार, संजय कुमार, नगर प्रबंधक अनुप्रिया रानी, वार्ड पार्षद लुरकी देवी, नूतन देवी, उषा देवी, रानी देवी, प्रभा देवी, अरविंद कुमार, रिंकू देवी, रोहित कुमार, मृदुला देवी, अमित शंकर, श्यामा देवी, प्रभा देवी, उषा देवी, विक्की कुमार, पूजा कुमारी, प्रेमचंद सिंह, टुन्नी देवी, रोहित कुमार, अविनाश कुमार तथा लेखापाल संतोष कुमार, संजय कुमार सहित अन्य पार्षद मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है