ससुराल वालों को देशी कट्टा सटाकर धमकी देना पड़ा महंगा ससुराल पहुंचकर अपनी पत्नी पर देशी कट्टा तानकर पूरे परिवार को जान से मारने की दे रहा था धमकी लखीसराय. कवैया थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 17 स्थित संसार पोखर मुहल्ला में मंगलवार को ससुराल पहुंचे बहनोई द्वारा देशी कट्टा सटाकर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी महंगा पड़ गया. बड़हिया थाना क्षेत्र के डुमरी तहदिया निवासी स्व. सत्यनारायण मंडल के 26 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार अपने ससुराल संसार पोखर मुहल्ला में पहुंचकर अपनी पत्नी व सरयुग प्रसाद की पुत्री रेणु कुमारी को देशी कट्टा निकालकर तान दिया एवं साथ में चलकर केस उठाने की बात कहते हुए नहीं जाने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देने लगा. यह देखकर रेणु के भाई विकास कुमार चीखने चिल्लाने लगा. जिससे कि मुहल्ले के लोग जुट गये. इसी क्रम में विकास ने अपने बहनोई सन्नी को पकड़कर उससे देशी कट्टा के साथ दो जिंदा कारतूस अपने कब्जे में लिया एवं पुलिस के हवाले कर दिया. इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह कवैया थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि सन्नी को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है. साथ ही विकास के दिये गये आवेदन को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

