पांच के खिलाफ प्राथमिकी, एक अभियुक्त गिरफ्तार
सूर्यगढ़ा. पिपरिया थाना क्षेत्र के पथुआ गांव में भूमि विवाद को लेकर सहोदर भाई को पीटकर जख्मी कर दिया. पथुआ गांव के रहने वाले बानो भगत के पुत्र वकील भगत के साथ मारपीट किया. घटना नौ दिसंबर मंगलवार सुबह की है. मामले को लेकर वकील भगत के लिखित बयान पर पिपरिया थाना में कांड संख्या 109/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है. जिसमें पथुआ गांव के रहने वाले बानो भगत के पुत्र कपिल भगत तथा कपिल भगत के चार पुत्रों पवित्र राम भगत, साधु भगत, धीरज कुमार एवं मीणा भगत को नामजद किया गया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त धीरज कुमार को गिरफ्तार कर बुधवार को कोर्ट में पेश किया है. शिकायतकर्ता का कहना है कि डीह की जमीन को अभियुक्त पक्ष द्वारा उनकी जबरदस्ती जोत बुन कर रहा है. पहले भी लड़ाई हुई थी. इसके बाद थाना में समझौता कि इसके बाद थाना में समझौता कराया गया था. विगत नौ दिसंबर की पूर्वाह्न छह बजे अभियुक्त पक्ष के द्वारा पथुआ गांव में पिस्टल, लोहे की रॉड, लाठी-डंडा, ईंट पत्थर से लैस होकर मारपीट किया गया.————————————————————————–डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

