सूर्यगढ़ा. भारतीय वायु सेना में वारंट अफसर विनोद कुमार की शनिवार को असम के डिब्रूगढ़ में सड़क हादसे में मौत हो गयी थी. 55 वर्षीय विनोद कुमार सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 17 जकड़पुरा बाबा धाम गांव के रहने वाले थे. भारतीय वायु सेवा के वारंट अफसर विनोद असम डिब्रूगढ़ में छबुआ एयरफोर्स स्टेशन में कार्यरत थे. सोमवार की पूर्वाह्न 10 बजे छबुआ एयरफोर्स स्टेशन से मृतक का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव के लिए सूर्यगढ़ा फ्लाइट द्वारा भाया कोलकाता पटना पहुंचा. यहां से सेना के वाहन से भारतीय वायु सेना के वारंट ऑफिसर विनोद का पार्थिव शरीर सूर्यगढ़ा लाया जा रहा है. मृतक के छोटे भाई प्राथमिक विद्यालय बड़तल्ला के प्रभारी प्रधानाध्यापक धीरेंद्र कुमार ने बताया कि सोमवार की अपराह्न आठ बजे तक वारंट अफसर विनोद का पार्थिव शरीर सूर्यगढ़ा पहुंचने की संभावना है. स्थानीय बुद्धिजीवियों के मुताबिक मंगलवार की सुबह सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र के जकड़पुरा बाबाधाम स्थित मृतक जवान के पैतृक आवास से पूरे राजकीय सम्मान के साथ शवयात्रा निकाली जायेगी. बता दें शनिवार की पूर्वाह्न करीब 11:30 बजे वारंट अफसर विनोद बाइक से अपने कार्यालय जा रहे थे. कार्यालय जाने के क्रम में ट्रक ने इनके बाइक में टक्कर मार दी. जिससे घटना-स्थल पर ही उनकी मौत हो गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है