15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुशल राजनेता व उच्च कोटि के प्रशासक थे बिहार केसरी डाॅ श्रीकृष्ण सिंह

कुशल राजनेता व उच्च कोटि के प्रशासक थे बिहार केसरी डाॅ श्रीकृष्ण सिंह

138वीं जयंती पर याद किये गये बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह मुंगेर. बिहार केसरी डाॅ श्रीकृष्ण सिंह की 138 वीं जयंती पर मंगलवार को सेवा सदन में कार्यक्रम आयोजित की गयी. ट्रस्ट के सचिव प्रभात कुमार की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में उपस्थित गणमान्य लोगों ने बिहार केशरी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया व उन्हें नमन किया. साथ ही बिहार के विकास में श्री कृष्ण सिंह के योगदान व उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला. ट्रस्ट के सचिव प्रभात कुमार ने कहा कि श्री बाबू बिहार के विकास का विजन निर्मित कर उसे धरातल पर साकार किया. वे कुशल राजनीतिज्ञ व उच्च कोटि के प्रशासक होने के साथ-साथ गहन मनोयोग पूर्वक सरस्वती की आराधना करने वाले दुर्लभ राजनेता थे. बिहार को सबसे अधिक विकसित राज्य बनाने का विजन लेकर उन्होंने उद्योग धंधों व परियोजनाओं की श्रृंखला तैयार की. उनके द्वारा बरौनी में तेल शोधक कारखाना, हटिया में बिजली उत्पादन संयंत्र, सिंदरी में खाद कारखाने की स्थापना की गयी. साथ ही दामोदर घाटी परियोजना व पतरातू ताप विद्युत केन्द्र की स्थापना उनकी दूरदर्शी सोच के परिणाम रहे. उन्होंने बिहार की समृद्धि की नयी इबारतें लिखी. मुंगेर में उनकी शानदार विरासत का प्रतीक श्रीकृष्ण सेवा सदन पुस्तकालय है. यहां श्री बाबू द्वारा पढ़ी गयी व रेखांकित 20 हजार से अधिक निजी किताबें संभालकर सुरक्षित रखी हुई है. मौके पर समाजसेवी निरंजन शर्मा, लोक अभियोजक संजय सिंह, प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ रंजीत सिंह, शिक्षक नेता नवल किशोर सिंह, निक्कू सिंह, प्रो सुधीर सिंह, मो महफूज आलम, सदानंद चौधरी, अशर्फी यादव, दिनेश कुमार आदि ने बाबू श्रीकृष्ण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel