रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामगढ़ चौक में जननी बाल सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाली राशि के लिए लाभुक को 28 मार्च तक बैंक पासबुक जमा करने की अंतिम तिथि जारी की गयी है. इसके बाद प्रोत्साहन राशि नहीं दिया जायेगा. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कंचन ने बताया कि एक अप्रैल 2024 से 25 दिसंबर तक कई प्रसुताओं के उनके बैंक खाता नहीं होने के कारण राशि अटकी हुई है. इसके लिए उन्हें अंतिम मौका 28 मार्च तक पासबुक जमा करने का दिया गया है. अस्पताल प्रबंधन के अरुण कुमार लेखपाल व अंशु कुमारी ने संयुक्त रूप से बताया कि अस्पताल में प्रसव के लिए आने वाली महिलाओं में शहरी को एक हजार रुपये एवं ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को 1400 रुपये सहायता राशि दी जाती है. सरकार के नयी गाइडलाइन के अनुसार अब प्रसव के बाद लाभुक को सीधे स्वास्थ्य विभाग के द्वारा उनके खाते में प्रोत्साहन राशि भेज दी जायेगी. वर्तमान में पिछले साल से प्रसुताओं का राशि अटका हुआ है. इसके लिए उन्हें अंतिम मौका दिया गया है. साथ ही साथ आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा भी सूचित किया गया है. उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत अब राज्य स्तरीय डीबीटी के माध्यम से उनका भुगतान किया जा रहा है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कंचन ने बताया कि छूटे हुए लाभुक को बैंक पासबुक जमा करने की अंतिम तिथि 28 मार्च जारी की गयी है. इसके बाद उनका पैसा कभी भी नहीं मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है