11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में की शराब बरामद

टाउन थाना के सौलनाचक गांव से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक किराना दुकान से भारी मात्रा में शराब का बोतल बरामद किया है.

एक बाइक के साथ शराब तस्कर को भी किया गिरफ्तार

टाउन थाना की पुलिस ने सलौनाचक गांव में की कार्रवाई

लखीसराय. टाउन थाना के सौलनाचक गांव से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक किराना दुकान से भारी मात्रा में शराब का बोतल बरामद किया है. इस दौरान पुलिस ने एक बाइक जब्त करने के साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए टाउन थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहनी ने बताया कि गुरुवार की शाम पुलिस गश्ती के दौरान एसआई मुन्ना कुमार को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति द्वारा विद्यापीठ चौक रेहुआ रोड में शराब का क्रय विक्रय एवं परिवहन किया जा रहा है. एसआई मुन्ना कुमार, एसआई रवि कुमार एवं एसआई सौरभ कुमार जब रेहुआ रोड गये तो एक बाइक सवार रेहुआ रोड की ओर से आ रहा था, जो पुलिस को देखकर वह भागने लगा. जिसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया. जिसकी पहचान सलौनाचक निवासी भूषण सिंह के पुत्र सर्वेश कुमार के रूप में की गयी. उसकी जांच की गयी तो उसके पास से 750 एमएल दो ओल्ड मॉन्क रम की बोतल बरामद किया गया. उसने कड़ी पूछताछ करने से उसने बताया कि गांव में ही वह किराये पर एक किराना का दुकान ले रखा है. जहां वह शराब छिपाकर रखा है. जिसके बाद दुकान में छापामारी करने पर छह प्लास्टिक के बड़े थैले में विभिन्न बैच का 750 एमएल के रॉयल स्टेग, डिलक्स व्हीस्की के कुल 159 बोतल बरामद किया गया. जिस पर सेल फोर ओनली झारखंड लिखा हुआ था. इस तरह कुल 750 एमएल का 161 बोतल में भरी 120.75 लीटर शराब बरामद किया गया है. वहीं बीआर 09 जी 6833 नंबर के होंडा बाइक भी बरामद किया गया है. छापेमारी में होमगार्ड जवान उमाकांत सिंह, रंजीत कुमार भी शामिल थे. तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

——————————————————————————————————–

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel