बड़हिया. शिक्षांचल बड़हिया अंतर्गत प्लस टू उच्च विद्यालय जैतपुर में सोमवार को भव्य एवं गरिमामय माहौल में बैग सह उत्तर पुस्तिका वितरण समारोह आयोजित किया गया. समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि एवं विद्यालय के वरीय शिक्षकों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता दिनेश प्रसाद सिंह ने की, जबकि मंच संचालन संतोष कुमार कर रहे थे. स्वागत भाषण प्रभारी प्रधानाध्यापक संजय कुमार सिंह ने प्रस्तुत किया. उन्होंने विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों एवं विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी तथा अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया. समारोह का आकर्षण रहा विद्यालय की प्रतिभाशाली छात्राओं साक्षी, शिवानी, सुलोचना और लक्ष्मी द्वारा प्रस्तुत मनमोहक स्वागत गान. मधुर संगीत से सभागार क्षणभर को मंत्रमुग्ध हो गया और छात्रों की प्रतिभा की सभी ने सराहना की. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मगध विश्वविद्यालय के पूर्व सचिव सह मोकामा कॉलेज के प्राचार्य डॉ विपिन कुमार सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज की पीढ़ी में क्षमता और योग्यताएं अपार हैं. आवश्यकता केवल उचित दिशा, मार्गदर्शन एवं निरंतर मेहनत की है. उन्होंने कहा कि शिक्षा केवल प्रमाण पत्र प्राप्त करने का माध्यम नहीं, बल्कि व्यक्तित्व निर्माण की आधारशिला है. उन्होंने विद्यालय द्वारा बैग व उत्तर पुस्तिका वितरण जैसी जनहितकारी पहल की प्रशंसा की. समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक कुमार, पद्मनाभ पांडेय, अरुण कुमार सिंह, मणिकांत सिंह, प्रकाश सिंह, मुखिया प्रतिनिधि सह उपमुखिया रवि रंजन कुमार तथा सरपंच प्रतिनिधि मंगल कुमार उपस्थित रहे. सभी अतिथियों ने विद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने और छात्रों को संसाधन उपलब्ध कराने की पहल को सराहनीय बताया. अतिथियों ने विद्यार्थियों को कहा कि वे समय का सदुपयोग करें, मोबाइल से दूरी बनाकर पढ़ाई पर ध्यान दें और अपने भविष्य के लिए लक्ष्य निर्धारित कर उस दिशा में निरंतर अग्रसर रहें. मौके पर विद्यालय के शिक्षकों एवं कर्मियों में अन्नु कुमारी, संजू कुमारी, ममता कुमारी, बिंदु सुमन, अंकित कुमार, संतोष कुमार सहित कई शिक्षक व शिक्षिका मौजूद रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. अंत में धन्यवाद ज्ञापन पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक रजनीश कुमार द्वारा किया गया, जिन्होंने सभी आगत अतिथियों, शिक्षकों और छात्रों का आभार प्रकट किया. समारोह के सफल आयोजन के लिए विद्यालय परिवार को अतिथियों द्वारा बधाई भी दी गयी. ————————————————————————————————————–
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

