बड़हिया नप कार्यालय में बस स्टैंड, सब्जी मंडी, हाट बाजार व शौचालय का हुआ डाक के माध्यम से बंदोबस्ती बड़हिया. नगर स्थित बस स्टैंड सहित बाजार, सब्जी मंडी, शौचालय सैरातों की वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बंदोबस्ती किया गया. बंदोबस्ती को लेकर पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार पूरी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गुरुवार को नगर परिषद कार्यालय के सभागार सभापति डेजी कुमारी व नगर कार्यपालक रवि कुमार आर्य, उपाध्यक्ष गौरव कुमार एवं सशक्त स्थायी समिति की मौजूदगी में पूरी पारदर्शिता के साथ डाक के माध्यम से बंदोबस्ती किया गया. डाक के दौरान मौजूद अलग-अलग सैरात में भाग लेने वाले आवेदकों के बीच सभी सैरातों के लिए पांच चक्र की प्रक्रिया चली. जिसमें बढ़ते डाक और नये बोली के साथ उच्चतम बोली लगायी गयी. सबसे पहली बोली सबसे अधिक राजस्व देने वाले बड़हिया बस स्टैंड की शुरू हुई. जिसकी सुरक्षित जमा राशि 18 लाख 73 हजार तीन सौ रुपये थी. मौजूद आवेदकों के बीच लगे पांच राउंड के बोली में अंतिम बोली 18 लाख 22 हजार आठ सौ रुपये बड़हिया निवासी निरंजन कुमार ने लगाकर बस स्टैंड की बंदोबस्ती अपने नाम करवाया. सब्जी मंडी की सुरक्षित राशि 11 लाख 123 हजार 870 रुपये के बीच गोपाल सिंह ने 11 लाख 37 हजार 870 रुपये पर अंतिम बोली लगा कर सब्जी की बंदोबस्ती अपने नाम करवाया. वहीं बाजार हाट की सुरक्षित राशि 17 लाख 38 हजार 165 रुपये पर बिपिन सिंह ने 17 लाख 44 हजार 665 रुपये की अंतिम बोली लगाकर अपने नाम किया. जबकि शौचालय का सुरक्षित राशि दो लाख 55 हजार 24 रुपये पर जैकी कुमार ने अंतिम बोली दो लाख 59 हजार पांच सौ रुपये पर बोली लगाकर अपने नाम किया. मौके अमित शंकर प्रेमचंद सिंह, प्रभा देवी, नगर कर्मी संतोष कुमार, मृत्युंजय कुमार, अमित कुमार आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है