हलसी. थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार की देर रात खैरमा गांव में होलिका दहन के बाद कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा किसान सचिदानंद सिंह के पुत्र रामप्रवेश सिंह के खलिहान में आग लगा दी गयी. रामप्रवेश सिंह व ग्रामीणों ने बताया कि गांव में होलिका दहन होने के बाद रात करीब एक बजे कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा आग लगा दी गयी थी. सुबह पांच बजे जब ग्रामीण शौच के लिए बहियार की तरफ जा रहे थे. तभी देखा कि रामप्रवेश सिंह के खलिहान में आग लगी है. तभी ग्रामीणों के द्वारा हलसी थाना को सूचना दी गयी. सूचना पर हलसी अग्निशामक दल घटनास्थल पर पहुंचे घटनास्थल पर पहुंचने के बाद अग्निशामक बल एवं ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. आग लगने से लगभग 80 हजार रुपये का नुकसान हुआ है. खलिहान में लगभग 70 से 80 हजार नेवारी का पुंज लगा हुआ था एवं खलिहान में रवि फसल भी रखा था जो जलकर खाक हो गया. वहीं आग आग देर रात से सुबह करीब पांच बजे तक आग लगा रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है