सूर्यगढ़ा.
नगर परिषद क्षेत्र के सलेमपुर रोड स्थित न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल में बुधवार को एनुअल रिजल्ट डे का आयोजन किया गया. मौके पर विद्यालय के संस्थापक ललन ललित, विद्यालय के निदेशक अभिषेक आनंद, प्राचार्य लाला तेंदू मोहंती सहित विद्यालय परिवार के शिक्षक एवं छात्र मौजूद रहे. मौके पर विद्यालय का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया तथा अव्वल आये छात्रों को रिपोर्ट कार्ड देकर सम्मानित किया गया.सेल्फी प्वाइंट रहा आकर्षण का केंद्र-
एनुअल रिजल्ट डे के मौके पर विद्यालय में प्रबंधन द्वारा सेल्फी प्वाइंट बनाया गया था. जो छात्रों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा. यहां बच्चों ने प्रशस्ति पत्र के साथ तस्वीर साझा किया. दौरान विद्यालय परिसर में माहौल उत्सव नुमा बना रहा.ये बच्चे रहे अव्वल-
विद्यालय के निर्देशक अभिषेक आनंद ने बताया कि यूकेजी ए में मलीदा सिंह, एलजी बी में परिधि कुमारी, प्रथम बी में प्रकृति कुमारी, द्वितीय में अच्युत कुमार, तृतीय ए में मुन्ना कुमार, तृतीय बी में दीपिका पोद्दार, चतुर्थ में वंदना कुमारी, पंचम कक्षा में कुमार शौर्य, छठी कक्षा में साहिल आनंद, सप्तम कक्षा में स्मृति सोनम, आठवीं कक्षा में प्रियांजली कुमारी तथा नौवीं कक्षा में अंजली आनंद अपनी अपनी कक्षा में पहले स्थान पर रहीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है