निवर्तमान कवैया थानाध्यक्ष राजवर्द्धन कुमार को दी गयी विदाई लखीसराय. पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के द्वारा सोमवार को जिले के आधा दर्जन थानाध्यक्षों का स्थानांतरण के उपरांत सभी नये थानाध्यक्ष अपने अपने नये कार्यस्थल पर योगदान दे रहे हैं. इसी क्रम में मंगलवार को शहर के कवैया थानाध्यक्ष के पद पर पुलिस निरीक्षक अमित कुमार के द्वारा योगदान दिया गया. इस दौरान श्री कुमार ने शहर की विधि व्यवस्था को बनाये रखने को अपनी प्राथमिकता बतायी. वहीं पुराने थानाध्यक्ष के कार्यकाल की भी सराहना की. यहां बता दें कि अमित कुमार वर्तमान में मद्य निषेध कोषांग में पदस्थापित थे. वहीं अमित कुमार टाउन थानाध्यक्ष के रूप में भी अपनी सेवा दे चुके हैं. वहीं अब वे शहर के ही कवैया थाना की कमान संभाल रहे हैं. इधर, अमित कुमार के योगदान के बाद निवर्तमान थानाध्यक्ष सह स्थानांतरित हो कजरा के थानाध्यक्ष का पदभार संभालने जा रहे राजवर्द्धन कुमार को कवैया थाना के कर्मियों व अधिकारियों के द्वारा भव्य विदाई दी गयी. इस दौरान सभी ने उनके कार्यकाल की काफी सराहना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

