21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पार्सल वाहन से की जा रही शराब की तस्करी, गुप्त सूचना के आधार पर तेतरहाट थाना की पुलिस ने किया जब्त

जिले की तेतरहाट थाना की पुलिस ने शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र से गुजर रहे एक पार्सल वाहन को वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा

पार्सल वाहन से 180 कार्टून में बंद 4440 बोतल विदेशी शराब किया बरामद

पुलिस ने वाहन चालक व तस्कर को किया गिरफ्तार

लखीसराय. जिले की तेतरहाट थाना की पुलिस ने शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र से गुजर रहे एक पार्सल वाहन को वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा. जिसकी तलाशी लिये जाने पर पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की. बता दें कि थानाध्यक्ष इलू उपाध्याय के सशक्त निर्देशन में तेतरहाट पुलिस ने डिलीवरी से पहले ही करीब 14 लाख रुपये की अंग्रेजी शराब की खेप को जब्त कर लिया. बता दें कि नये साल का जश्न मनाने को लेकर झारखंड से शराब माफियाओं द्वारा शराब की खेप मंगाई जाने की चर्चा होने लगी थी. जिसे देख पुलिस भी अपनी ओर से उनकी गतिविधियों पर नजर बनाये हुए है. इसी बीच जानकारी मिली की माफिया झारखंड से शराब की बड़ी खेप राजधानी पटना ला रहे हैं. जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस सतर्क हो गयी और वाहन जैसे ही तेतरहाट थाना क्षेत्र के शरमा गांव के समीप पहुंचा कि वहां पहले से सतर्क और पूरी तैयारी के साथ वाहन चेकिंग में लग गयी थी. इसी दौरान पार्सल वाहन को आते देख उसे रोककर पुलिस ने पूछताछ प्रारंभ कर दिया तथा उसकी तलाशी लेनी शुरू कर दी. तलाशी के दौरान वाहन से 180 काटून में भरी 4440 बोतल में बंद करीब 1612 लीटर विदेशी शराब को बरामद किया गया. जिसके बाद वाहन ड्राइवर सह पटना जिले के मसौढ़ी थाना क्षेत्र के डोरिबाग गांव निवासी झामन बिंद के पुत्र 22 वर्षीय पुत्र शंकर कुमार तथा शराब तस्कर गयाजी जिला के तंकूपा थाना क्षेत्र के बरचैता गांव निवासी नागेश्वर सिंह के पुत्र 33 वर्षीय पुत्र सिंकू कुमार को भी मौके पर ही पकड़ लिया गया. शराब बरामदगी की जानकारी मिलने के बाद एसडीपीओ शिवम कुमार तेतरहाट थाना पहुंच शराब बरामदगी की पूरी जानकारी ली.

एसडीपीओ ने शिवम कुमार ने बताया कि शनिवार को तेतरहाट थाना को सूचना दी गयी कि भारी मात्रा में एक पार्सल वाहन से शराब की तस्करी हो रही है. वहीं 112 नंबर की पुलिस वाहन को भी अलर्ट कर दिया गया. पार्सल वाहन के पहुंचते ही उसे निरुद्ध कर उसके चालक व वाहन में बैठे व्यक्ति से पूछताछ प्रारंभ कर दी गयी.संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने पर वाहन कि तलाशी ली गयी. एसडीपीओ ने बताया कि शराब की खेप धनबाद से पटना ले जायी जा रही थी. पुलिस इसके बैकवर्ड व फारवर्ड लिंक की जांच कर रही है. कुछ लोगों के बारे में जानकारी मिली है. उनके खिलाफ छापेमारी शुरू कर दी गयी है.

—————————————————————————————————————–

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel