24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बच्चों के विवाद के बाद दो पक्षों में मारपीट

बच्चों के विवाद के बाद दो पक्षों में मारपीट

रामगढ़ चौक/लखीसराय. जिले के तेतरहाट थाना क्षेत्र के महिसोना गांव में बच्चों के बीच मामूली विवाद के बाद दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल के परिजनों द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने के लिए तेतरहाट थाना में आवेदन दिया. दिये गये आवेदन के आधार पर तेतरहाट थाना पुलिस द्वारा बुधवार को दोनों ओर से एक-एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ने बताया कि महिसोना गांव निवासी रामचंद्र साव के पुत्र बिंदेश्वरी साव ने बच्चों के बीच हुए विवाद को लेकर तीन जून को गांव के ही युनूस खां के पुत्र सोहिब खां, रसीद खां के पुत्र तबारक खां व अहमद खां के पुत्र शाहिद खां पर पत्नी पिंकी देवी व पुत्र कुणाल कुमार के साथ जान मारने की नियत से मारपीट करने का आरोप लगाया. बिंदेश्वरी साव ने दिये गये आवेदन में कहा कि वे जब किसी कार्य से लखीसराय में थे, उसी समय उनके मोबाइल पर सूचना मिली की पत्नी व दो पुत्र कुणाल तथा कृष्ण के साथ तीनों आरोपी एकमत होकर लोडे के रॉड, लाठी से जानलेवा हमला कर मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया. वहीं मौके पर पहुंचने के बाद घायल पत्नी व पुत्र को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं दूसरी ओर तबारक खां द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में बिंदेश्वरी साव के पुत्र आशीष कुमार व कुणाल कुमार तथा पत्नी के ऊपर भतीजा अयान खां के साथ मारपीट का आरोप लगाया. जिसमें कहा कि जब उनका भतीजा खेत की ओर जा रहा था, तभी इन लोगों द्वारा उसे लाठी, रॉड व खंती से पीटकर घायल कर दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि एक पक्ष से आशीष कुमार तो दूसरे पक्ष से तबारक खां को गिरफ्तार किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel