लखीसराय. कवैया थाना पुलिस ने मारपीट के एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि पंजाबी मुहल्ला निवासी राजीव कुमार उर्फ भुटिया जो मारपीट का आरोपी था, जिसे उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. विदित हो कि गत 14 मार्च को पचना रोड वार्ड संख्या 22 निवासी विद्यासागर मंडल द्वारा कवैया थाना में आवेदन देकर अपने पुत्र बिट्टू कुमार व सौरभ पटेल के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है