चार अज्ञात के खिलाफ भी दर्ज की गयी प्राथमिकी दर्ज
Advertisement
किसान हत्याकांड में सात को किया नामजद
चार अज्ञात के खिलाफ भी दर्ज की गयी प्राथमिकी दर्ज एक आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार 19 मई से लापता किसान का रविवार को गंगा दियारा से बरामद हुआ था शव बड़हिया : 19 मई से लापता थाना क्षेत्र के जैतपुर पंचायत अंतर्गत तेरासी गांव निवासी गोरे लाल महतो के किसान पुत्र पाली महतो […]
एक आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार
19 मई से लापता किसान का रविवार को गंगा दियारा से बरामद हुआ था शव
बड़हिया : 19 मई से लापता थाना क्षेत्र के जैतपुर पंचायत अंतर्गत तेरासी गांव निवासी गोरे लाल महतो के किसान पुत्र पाली महतो के शव को गंगा दियारा में जमीन के नीचे से रविवार को बरामद किया गया. मामले में सोमवार को उसके पुत्र लक्ष्मण कुमार के आवेदन पर बड़हिया थाना में कांड संख्या 97/17 दर्ज किया गया है. इसमें सात लोगों को नामजद बनाते हुए चार अज्ञात को भी अभियुक्त बनाया गया है़ प्राथमिकी में लक्ष्मण कुमार ने जैतपुर गांव निवासी चुन्नी सिंह, बबलू सिंह, अमित सिंह, देवन सिंह, मारकंडे पांडे, कौशल सिंह उर्फ सूरजभान एवं पिपरिया गांव निवासी रामानंद बिंद सहित चार अज्ञात लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है़
आवेदन में कहा गया है कि 19 मई की शाम पांच बजे सभी नामजद मृतक पाली महतो के घर आये और दियारा के परबल खेत पर साथ ले गये़ उस समय के बाद से पाली महतो वापस घर नहीं आये़ लक्ष्मण कुमार ने आवेदन में कहा कि नामजद चुन्नी सिंह ने उसके पिता से तीन लाख रुपये कर्ज लिया था और उसे लौटा नहीं रहे थे. इसके कारण उसके पिता और चुन्नी सिंह के बीच विवाद था़ चुन्नी सिंह साथी के साथ उसके पिता को बुलाकर ले गया और गला दबा कर हत्या कर शव को बालू में गाड़ दिया़ 21 मई को दियारा से आने वाले लोगों ने शोर मचाया कि बालू में गड़ा शव को कुत्ता खोद रहा है़ इसके बाद वे सभी मौके पर पहुंचे और शव की पहचान की. इधर, बड़हिया थानाध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद चुन्नी सिंह को गिरफ्तार कर लिया और अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी़ थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement