लखीसराय : जिले के सूर्यगढ़ा पुलिस अंचल क्षेत्र अंतर्गत पीरी बाजार थाना के तुमनी गांव में पछले 13 मार्च को हुई मारपीट की घटना में मृत राजेंद्र बिंद के हत्यारों की गिरफ्तारी न होने से आक्रोशित परिजनों द्वारा बुधवार को समाहरणालय पर धरना दिया गया.
Advertisement
आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर धरना
लखीसराय : जिले के सूर्यगढ़ा पुलिस अंचल क्षेत्र अंतर्गत पीरी बाजार थाना के तुमनी गांव में पछले 13 मार्च को हुई मारपीट की घटना में मृत राजेंद्र बिंद के हत्यारों की गिरफ्तारी न होने से आक्रोशित परिजनों द्वारा बुधवार को समाहरणालय पर धरना दिया गया. धरना स्थल पर जमे इंद्रदेव बिंद, किशोरी बिंद, शिवनंदन बिंद, […]
धरना स्थल पर जमे इंद्रदेव बिंद, किशोरी बिंद, शिवनंदन बिंद, मृतक के परिवार के महिला सदस्य आदि ने बताया कि 13 मार्च की मारपीट की घटना में स्व राजेंद्र बिंद के साथ-साथ इंद्रदेव बिंद व किशोरी बिंद भी जख्मी हो गये थे. 15 मार्च को पटना पीएमसीएच में स्व राजेंद्र बिंद के मृत्यु के उपरांत मामला हत्याकांड में बदला जिसके तहत पीरी बाजार थाना में कांड संख्या 28/17 दर्ज कराते हुए गांव के ही कुल 10 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.
जिसमें कारु बिंद के पुत्र सिंहचक बिंद व विशो बिंद, शेखो बिंद के पुत्र मिथुन कुमार, चिंटू बिंद के साथ स्व खोपड़ी बिंद के पुत्र शेखा बिंद ,सीताराम बिंद के पुत्र चंदन बिंद व संतोष कुमार, किशोरी बिंद के पुत्र विनय कुमार, स्व छक्कू बिंद के पुत्र हुराव बिंद के साथ साथ कारी देवी जौजे अनिल बिंद का नाम शामिल है. इस मामले में पुलिस की शिथिलता को लेकर 24 अप्रैल को डीएम को आवेदन सौंप गिरफ्तारी न होने पर धरना देने की सूचना दे दी गयी थी. दिन भर चले धरना के उपरांत परिजनों द्वारा डीएम कार्यालय में मांग पत्र सौंपा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement