हादसा. ट्रांसफार्मर से निकली चिनगारी ने किया लाखों रुपये का नुकसान
Advertisement
टायर रिपेयरिंग दुकान में लगी आग
हादसा. ट्रांसफार्मर से निकली चिनगारी ने किया लाखों रुपये का नुकसान जमुई मोड़ के पास गुरुवार सुबह एक टायर रिपेयरिंग दुकान में आग लग गयी. इससे दुकान में रखी मशीन व अन्य सामान जल गया. एक घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. इस दौरान जमुई-लखीसराय मार्ग पर वाहन परिचालन भी […]
जमुई मोड़ के पास गुरुवार सुबह एक टायर रिपेयरिंग दुकान में आग लग गयी. इससे दुकान में रखी मशीन व अन्य सामान जल गया. एक घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. इस दौरान जमुई-लखीसराय मार्ग पर वाहन परिचालन भी बंद रखा गया.
लखीसराय : समाहरणालय के सामने जमुई मोड़ पर सड़क किनारे स्थित एक टायर रिपेयरिंग दुकान में गुरुवार की सुबह पास में स्थित बिजली के ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से आग लग गयी. सुबह दस बजे के आसपास हुई इस घटना में लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
हालांकि इसके पूर्व पुराने टायर में लगी आग की लपटों में घिर कर डीजल पंप सेट, कम्प्रेशर मशीन, दो मोटरसाइकिल व एक साइकिल सहित पुराने दर्जन भर टायर जल गये. टायर रिपेयरिंग दुकानदार सदर प्रखंड क्षेत्र के ओफापुर निवासी स्व मोबिन आलम के पुत्र मो बबलू आलम ने लगभग तीन लाख रुपये से अधिक के नुकसान होने की बात कही है. इस घटना में उसकी दुकान से सटे संसार पोखर के प्रकाश कुमार साव के बंद पड़े दुकान को भी आंशिक रूप से क्षति पहुंची है.
जबकि गिट्टी लदा ट्रक संख्या बीआर 53 बी 9475 के तिरपाल में आग पकड़ गयी थी, जिसे त्वरित रूप से उपस्थित लोगों द्वारा पानी व धूल डाल कर बुझाया गया. अगलगी की भयावहता का आलम यह था कि दो किलोमीटर दूर से ही धुंआ दिख रहा था. इस दौरान जमुई-लखीसराय मार्ग पर वाहन परिचालन भी बंद रखा गया. अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी देवकी पासवान के नेतृत्व में एक बड़ा, दो छोटा दमकल वाहन लगा कर पानी एवं फॉगिंग के माध्यम से आग पर काबू पाया गया.
घटना की जानकारी पर एसडीओ डॉ शैलजा ने भी घटना स्थल पर पहुंच हालात का जायजा लिया व विभिन्न दिशा निर्देश दिया. इस दौरान लखीसराय बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप, सीओ अरुण कुमार, कवैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार, एएसआइ लव कुमार आदि भी कैंप किये रहे. फायरमैन में सोहराब आलम अंसारी, अशोक कुमार, अमन कुमार, पुरुषोत्तम, जितेंद्र, कन्हैया आदि द्वारा तीन बड़ा टैंकर एवं दो चार छोटा टैंकर से पानी फेंक कर आग पर पूरी तरह काबू पाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement