अनहोनी. पिपरिया-लखीसराय मुख्य पथ पर हुई घटना
Advertisement
जीप पलटी, एक दर्जन जख्मी
अनहोनी. पिपरिया-लखीसराय मुख्य पथ पर हुई घटना पिपरिया-लखीसराय मुख्य पथ पर सवारी व सामान से लदा एक जीप पलट गयी. इससे कई यात्री घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. जिसमें तीन की स्थिति गंभीर है. पिपरिया : थाना क्षेत्र के मुड़वरिया पुल व रेहुआ गांव के बीच सोमवार […]
पिपरिया-लखीसराय मुख्य पथ पर सवारी व सामान से लदा एक जीप पलट गयी. इससे कई यात्री घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. जिसमें तीन की स्थिति गंभीर है.
पिपरिया : थाना क्षेत्र के मुड़वरिया पुल व रेहुआ गांव के बीच सोमवार को पिपरिया-लखीसराय मुख्य पथ पर सवारी व सामान से लदा एक जीप पलट गयी. इससे जीप पर सवार एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गये. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों व पुलिस की मदद से सभी घायलों को पहले विद्यापीठ चौक स्थित एक निजी क्लीनिक में इलाज के लिए भरती कराया गया, जहां से सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घायलों में तीन की हालत चिंताजनक है.
गंभीर रूप से घायलों में प्रखंड के पिपरिया पंचायत अंतर्गत डीह पिपरिया निवासी विशुनदेव राय के पुत्र मंगल राय, पिपरिया दियारा निवासी स्व हरिवंश यादव की पत्नी सुलेना देवी व बेगूसराय जिले के अमरपुर निवासी मनोहर राय शामिल हैं. इसके अलावा करारी पिपरिया निवासी रामाकांत यादव की पत्नी शांति देवी, डीह पिपरिया निवासी राम यादव के पुत्र नवीन कुमार व सचिन कुमार, पिपरिया दियारा निवासी प्रकाश यादव पत्नी शाली देवी, उपेंद्र राय की पत्नी सुजाता देवी, बेगूसराय जिले के अमरपुर निवासी शिवपूजन राय, कारू राय, वंदना देवी, क्रांति देवी शामिल हैं.
जीप पर क्षमता से अधिक लदे थे सवारी व सामान: घटना के संबंध में बताया जाता है कि डीह पिपरिया निवासी शंभु यादव की जीप उसका भाई राजाराम यादव डीह पिपरिया से लेकर लखीसराय के लिए चला था़ जानकारी के अनुसार राजाराम यादव जीप चलाने सीख रहा था. मुड़वरिया पुल पार करने के बाद बाढ़ की वजह से क्षतिग्रस्त हो चुके सड़क पर जीप का संतुलन खो गया. इससे जीप सड़क के बगल के गड्ढे में जा गिरी़ जीप पर क्षमता से अधिक दो दर्जन से अधिक सवारी सवार थे,
इसके अलावा जनवितरण प्रणाली का नौ बोरा चावल भी जीप पर लदा था़ घटना के बाद पुलिस ने जीप तथा उस पर लदा सभी सामान जब्त कर लिया है़ थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि जीप पलटने से एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये़ घायलों को बचाने की जगह लोग जीप का बैट्री, स्टेपनी व गाड़ी में रखा लाइट लेकर नदी की ओर भाग गये. हालांकि इस बीच पुलिस के पहुंचने पर सभी समानों को छोड़ लोग भाग खड़े हुए़ घटना लखीसराय टाउन थाना सीमा में होने की वजह से जीप व उस पर के समान को जब्त कर लखीसराय पुलिस को सौंप दिया गया है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement