24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने भारी मात्रा में जब्त की शराब

सिमुलतला : होली त्यौहार के मद्देनजर सिमुलतला थाने की पुलिस द्वारा की गयी छापेमारी के दौरान गुरुवार की रात्रि क्षेत्र के तीन अलग अलग स्थानों से दर्जनों लीटर देशी शराब के साथ तीन लोगो को गिरफ्तार किया गया है. शुक्रवार की सुबह तीनो गिरफ्तार लोगो के विरुद्ध थाना कांड संख्या 6/17 दर्ज कर उसे न्यायिक […]

सिमुलतला : होली त्यौहार के मद्देनजर सिमुलतला थाने की पुलिस द्वारा की गयी छापेमारी के दौरान गुरुवार की रात्रि क्षेत्र के तीन अलग अलग स्थानों से दर्जनों लीटर देशी शराब के साथ तीन लोगो को गिरफ्तार किया गया है. शुक्रवार की सुबह तीनो गिरफ्तार लोगो के विरुद्ध थाना कांड संख्या 6/17 दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में जमुई भेज दिया गया.

जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष नवनिश कुमार के नेतृत्व में पुलिस बलों की टीम ने टेलवा पंचायत के गादी टेलवा गांव निवासी विजय नोनिया को बीस पाउच झारखण्ड निर्मित देशी शराब एवं पांच लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है वही टेलवा बाजार रजक टोला निवासी जीतू रजक को पच्चीस पाउच देशी शराब पांच डब्बा फुला हुआ महुआ. पांच लीटर स्प्रीट. 10 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया. साथ ही इसी छापेमारी की अगली कड़ी मे कनौदि पंचायत के ढोढरी गांव निवासी रविंद्र पुझार को पंद्रह पाउच देशी शराब एवं पांच लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है

इस संदर्भ में थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि होली त्यौहार को शांति एवं शौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर पुरे क्षेत्र पर पुलिस की पैनी नजर है किसी भी हाल में शराब बेचने वाले. शराब पीने वाले या अन्य असामाजिक तत्वों को बख्शा नहीं जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें