पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को अपनी निश्चय यात्रा के छठे चरण के दौरान शेखपुरा में आयोजित चेतना सभा में कहा कि बिहार सरकार नौकरियों में महिलाओं को 35 फीसदी आरक्षण देगी. उन्होंने कहा कि सरकार के सात निश्चयों में महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 35 फीसदी आरक्षण देने की भी व्यवस्था की गयी है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सात निश्चयों में राज्य की महिलाओं और युवाओं पर खास ध्यान दिया गया है.
बिहार में शराबबंदी के बाद रेडीमेड कपड़ों की बिक्री में 44 फीसदी वृद्धि
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी के फायदे गिनाते हुए शुक्रवार को कहा कि शराब पर प्रतिबंध लगने के बाद बीते सात महीनों में रेडीमेड कपड़ों और हौजरी की बिक्री में 44 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गयी है, क्योंकि लोग अब शराब पर खर्च होने वाले पैसों को बाजार से खरीदारी करने पर खर्च कर रहे हैं. उन्होंने अपनी निश्चय यात्रा के छठे चरण के दौरान आयोजित चेतना सभा में कहा कि बिहार में रेडीमेड कपड़ों और हौजरी सामानों के अलावा सिलाई मशीनों की बिक्री में अप्रैल से दिसंबर के बीच 19 फीसदी का इजाफा हुआ, जो साफ तौर पर यह साबित करता है कि अब लोग अपने पैसों को अच्छे कपड़ों और घरेलू सामानों की खरीद पर खर्च कर रहे हैं.
समाज में आया आमूल परिवर्तन
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराब बंदी से राज्य में आये आमूलचूल सामाजिक बदलाव पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जनता अब अपनी कमाई से अपने लिए तथा अपने बच्चों के लिए अच्छे कपड़े खरीद रहे हैं. मुख्यमंत्री ने शराबबंदी के सात महीनों में दूध, मिठाई और घर के अन्य सामानों की बिक्री में आयी बढ़ोतरी की ओर भी इशारा किया.
सूबे के हर घरों में बिजली
इससे पहले निश्चय यात्रा के दौरान शेखपुरा के चेवाड़ा पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 2017 तक सूबे के हर घरों को बिजली से रोशन किया जायेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि हर जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, महिला आइटीआइ समेत अन्य शिक्षण संस्थान खोले जायेंगे. उन्होंने कहा कि केरल के बाद बिहार की सर्वाधिक महिलाएं नर्सिंग में जा रही हैं.
राज्य में लगाये जा रहे हैं वाटर ट्रीटमेंट प्लांट
मुख्यमंत्री ने कहा कि सूबे के जल स्रोतों में फ्लोराइड, आर्सेनिक, आयरन की मात्रा ज्यादा है. ऐसे में जल का के शुद्धिकरण के लिए ट्रीटमेंट उपकरण लगाये जा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने ट्रीटमेंट प्लांटों से पानी शुद्धिकरण के दौरान निकलने वाले खतरनाक रासायनिक अवशेषों को फर्टिलाइजर और निर्माण कार्य में उपयोग की व्यवस्था करने का आदेश अधिकारियों को दिया. मुख्यमंत्री राजगीर से सड़क मार्ग होते चेवाड़ा पहुंचे. इससे पहले सीएम ने बेलदारी टोले में हर घर बिजली, शौचालय, गली, नाली और फ्लोराइड ट्रीटमेंट प्लांट से शुद्ध जलापूर्ति की योजना का जायजा लिया.