23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शीतलहर ने बढ़ा दी है रेलयात्रियों की परेशानियां

गुरुवार को 12 डिग्री तक पहुंचा तापमान दिन में भी ठंड का प्रकोप रहा जारी, सूरज के दर्शन के लिए तरसते रहे लोग सार्वजनिक स्थानों व कार्यालयों के पास अलाव का सहारा लेकर ठंड से बचने की कर रहे थे कोशिश लखीसराय : गत चार दिनों से भीषण शीतलहर व कोहरे की वजह से आम […]

गुरुवार को 12 डिग्री तक पहुंचा तापमान

दिन में भी ठंड का प्रकोप रहा जारी, सूरज के दर्शन के लिए तरसते रहे लोग
सार्वजनिक स्थानों व कार्यालयों के पास अलाव का सहारा लेकर ठंड से बचने की कर रहे थे कोशिश
लखीसराय : गत चार दिनों से भीषण शीतलहर व कोहरे की वजह से आम जनजीवन काफी त्रस्त हो गया है़ स्कूलों में भी बच्चों की संख्या पर काफी असर पड़ा है़ विशेषकर नर्सरी से लेकर प्राथमिक विद्यालयों में 30 से 40 प्रतिशत कम बच्चे उपस्थित रह रहे हैं. वहीं एसडीओ ने भी से सुबह सात या आठ बजे से संचालित विद्यालयों को शुक्रवार से नौ बजे से संचालित करने का आदेश जारी कर दिया है़ गुरुवार को ठंड का प्रकोप काफी तेज रहा़ सुबह में ओस की बुंदों की वजह से सड़कों पर बरसात के दिनों का अहसास हो रहा था़
दिन में कभी सूर्य देवता के दर्शन नहीं हो सके़ लोग सार्वजनिक स्थानों व सरकारी कार्यालयों के आसपास ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे थे़ हालांकि नगर या जिला प्रशासन की ओर से कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी थी. लोग अपने स्तर से काटून, कागज या लकड़ी की व्यवस्था कर अलाव जलाकर स्वयं भी और लोगों को भी ठंड से बचाव का मार्ग बना रहे थे़
गुरुवार को अधिकतम तापमान 23 तथा न्यूनतम 12 डिग्री सेल्सियस रहा़ नगर कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार रजक ने बताया कि अलाव के लिए उनके यहां अलग से राशि नहीं दी जाती है़ इसके बावजूद उनके द्वारा शुक्रवार की शाम तक सार्वजनिक व निजी स्थलों पर अलाव की व्यवस्था की जायेगी़ फिलहाल लखीसराय जिले के लोग लगातार चार दिनों तक शीतलहर से बचने के लिए अपने-अपने स्तर से प्रयास में लगे हैं.
ट्रेनों का इंतजार करते रहे रेलयात्री
जिला मुख्यालय के दो महत्वपूर्ण स्टेशन पर शीतलहर के प्रकोप की वजह से सन्नाटा छाया रहा़ यात्री शेड का सहारा लेकर ट्रेनों का इंतजार करते दिखाई दे रहे थे़ भागलपुर व गया जाने वाले यात्रियों को गुरुवार को भी लंबे इंतजार के बाद ट्रेनें मिली़ बुधवार की ट्रेन से यात्री गुरुवार को अपने गंतव्य स्थानों की यात्रा कर रहे थे़ लोकल ट्रेन को छोड़ लंबी दूरी की लगभग सभी ट्रेनें घंटो विलंब से चल रही है़ स्टेशन प्रबंधक सुशील कुमार चौधरी ने बताया कि लंबी दूरी की ट्रेन छोड़ लोकल ट्रेन ही अपने नियत समय से किऊल से खुली़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें