दुखद . प्रेमिका की अन्यत्र तय की गयी थी शादी
Advertisement
यह बात बरदाश्त नहीं कर सके प्रेमी युगल
दुखद . प्रेमिका की अन्यत्र तय की गयी थी शादी घटना से पूर्व दोनों ने खाया जहर एक सप्ताह पूर्व सब्जी विक्रेता के माध्यम से लिया था किराये का मकान प्रेमी युगल बीए पार्ट थ्री का था छात्र, साथ रह करते थे पढ़ाई, दोनों के परिवारों में भी मित्रता बुधवार को साबुन लाने का बहाना […]
घटना से पूर्व दोनों ने खाया जहर
एक सप्ताह पूर्व सब्जी विक्रेता के माध्यम से लिया था किराये का मकान
प्रेमी युगल बीए पार्ट थ्री का था छात्र, साथ रह करते थे पढ़ाई, दोनों के परिवारों में भी मित्रता
बुधवार को साबुन लाने का बहाना बनाकर घर से निकली थी सोनी
लखीसराय : साथ जीने-मरने की कसम खाने वाले प्रेमी युगल भरत व सोनी ने परिवार वालों को द्वारा सोनी की शादी अन्यत्र जगह कर देने की वजह से अपनी इहलीला समाप्त कर देने की कोशिश की. इसमें सोनी तो दुनिया छोड़ कर चली गयी लेकिन भरत अभी भी जिंदगी व मौत के बीच झूल रहा है. भरत व सोनी का परिवार नया बाजार पचना रोड स्थित पुरानी टेलीफोन एक्सचेंज के पास रहते हैं व दोनों ही परिवारों में काफी दोस्ताना संबंध है. भरत व सोनी साथ-साथ पढ़ाई भी कर रहे थे.
दोनों ने इस वर्ष बीए पार्ट टू की परीक्षा पास की थी व वर्तमान में पार्ट थर्ड की पढ़ाई जारी थी. इस दौरान दोनों में प्रेमप्रसंग परवान चढ़ गया लेकिन अलग-अलग जाति होने की वजह से दोनों शादी के बंधन से दूर थे. इधर चर्चाओं के अनुसार मुरारी पांडेय ने अपनी पुत्री सोनी की शादी तय कर दी थी. जिसके बाद दोनों ने साथ मरने की तैयारी शुरू कर दी थी. इसी के तहत भरत ने एक सब्जी विक्रेता के माध्यम से मुरगा दुकान चलाने वाले पवन कुमार के पंजाबी मुहल्ला स्थित मकान में एक रूम को एक सप्ताह पूर्व किराये पर लिया था. बुधवार की दोपहर भरत से मोबाइल पर बात कर सोनी साबुन लाने की बात कह घर से निकली व भरत के किराये के मकान पर पहुंच गयी. जहां दोनों ने पहले जहर खाकर जान देने की कोशिश की व बाद में भरत ने सोनी को चाकू से गोद कर हत्या कर दी तथा खुद को भी चाकू से गला व पेट में वार कर जान देने की कोशिश की. इधर मकान मालिक पवन ने बताया कि वह कवैया स्थित अपने दूसरे मकान में रहता है. पंजाबी मुहल्ला वाला मकान वह किराये पर ही लगाता है. सब्जी मंडी के एक सब्जी विक्रेता रामपुकार के कहने पर भरत को मकान किराये पर दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement