10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोहरे के विभिन्न ट्रेनों का विलंब से आने का सिलसिला शुरू है. इससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गयी है.

लखीसराय : किऊल पहुंचने वाली लंबी दूरी की महत्वपूर्ण ट्रेनों पर कुहासा का असर होने लगा है. इस रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनें 24 घंटा से अधिक समय से विलंब पहुंच रही है. जिस कारण ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों में बेसब्री छायी देखी गयी. शुक्रवार की सुबह 10:30 बजे […]

लखीसराय : किऊल पहुंचने वाली लंबी दूरी की महत्वपूर्ण ट्रेनों पर कुहासा का असर होने लगा है. इस रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनें 24 घंटा से अधिक समय से विलंब पहुंच रही है. जिस कारण ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों में बेसब्री छायी देखी गयी. शुक्रवार की सुबह 10:30 बजे किऊल जंकशन पहुंचनेवाली 12368 डाउन विक्रमशिला सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन 24 घंटा विलंब से चल कर अगले दिन शनिवार को सुबह 10:30 बजे किऊल स्टेशन पहुंची.

वहीं शनिवार को पहुंचने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन सात घंटा विलंब से चलने की सूचना रेलवे के द्वारा प्रसारित की जा रही थी. इस कारण अप ट्रैक पर चलने वाली विक्रमशिला सुपर फास्ट ट्रेन भी विलंब से भागलपुर से खुली. वहीं 10456 अप ब्रह‍्मपुत्र मेल भी शुक्रवार को 5:15 बजे शाम पहुंचने के बजाय शनिवार को दोपहर दो बजे किऊल स्टेशन पहुंची. अप ट्रैक पर हिमगिरी एक्सप्रेस 12 घंटे विलंब से किऊल पहुंची. अकालतख्त एक्सप्रेस भी अपने नियत समय से 5 घंटे विलंब से चल कर किऊल स्टेशन पहुंची. अप ट्रैक पर पूर्वा एक्सप्रेस भी 6 घंटे विलंब से चल कर शनिवार की रात किऊल पहुंची.

इस संबंध में स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि विलंब से ट्रेन पहुंचने का कारण कुहासा है. इस तरह से सभी ट्रेनें विलंब से पहुंचने के कारण यात्री अपने आरक्षित टिकट रद्द करा कर अपने गंतव्य स्थान तक जैसे तैसे पहुंच रहे हैं. यात्री एक दिन का यात्रा तीन दिनों में पूरा करने को विवश हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें