13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रास्ते से नहीं हट पाया अतिक्रमण

असफलता. लाव लश्कर के साथ बैरंग लौटा नगर प्रशासन व पुलिस बल अतिक्रमण के खिलाफ वार्ड संख्या चार में नगर परिषद को कार्रवाई करनी थी. यहां रास्ते पर बने दो मंजिला माकान को तोड़ कर हटाना था, लेकिन कुछ महिलाओं के कड़े विरोध के कारण कार्रवाई करने पहुंची टीम को वापस लौटना पड़ा. इस दौरान […]

असफलता. लाव लश्कर के साथ बैरंग लौटा नगर प्रशासन व पुलिस बल

अतिक्रमण के खिलाफ वार्ड संख्या चार में नगर परिषद को कार्रवाई करनी थी. यहां रास्ते पर बने दो मंजिला माकान को तोड़ कर हटाना था, लेकिन कुछ महिलाओं के कड़े विरोध के कारण कार्रवाई करने पहुंची टीम को वापस लौटना पड़ा. इस दौरान महिला पुलिस बल की कमी टीम को खली.
लखीसराय : शहर के इंगलिश मुहल्ला के वार्ड संख्या चार में अतिक्रमण के खिलाफ गुरुवार को अभियान चलना था. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार रजक व स्थानीय पुलिस बल के साथ कार्रवाई करने पहुंचे. लेकिन रास्ते पर महिलाओं के कड़े विरोध के कारण इन्हें अपने लाव लश्कर के साथ बैरंग लौटना पड़ा. वार्ड चार के रामशरण महतो की पत्नी सावित्री देवी के द्वारा मुख्य रास्ते पर दो मंजिला मकान बना लिया गया है
इसके खिलाफ उनके पड़ोसी ओमप्रकाश महतो ने अनुमंडल लोक शिकायत में परिवाद दायर किया था. इसमें नप कार्यपालक पदाधिकारी को अतिक्रमित मकान तोड़ने का निर्देश प्राप्त हुआ. अनेकों बार नप द्वारा जारी नोटिस के बाद भी मकान को तोड़ा नहीं गया. लोगों को आने जाने के लिए सिर्फ एक रास्ता बना दिया गया था.
इसी के बाद गुरुवार को नप कार्यपालक पदाधिकारी पुलिस बल व मजदूरों को लेकर रास्ते पर बने मकान को तोड़ने पहुंचे तो सावित्री देवी ने तीन-चार महिलाओं के साथ कार्रवाई का कड़ा विरोध किया. महिला पुलिस बल की कमी के कारण नप के इओ को वापस लौटना पड़ा.
टैक्स दारोगा बबन सिंह, नगर परिषद प्रबंधक अमित कुमार एवं सहायक जितेंद्र कुमार के साथ में चार मजदूर खनती, हथौड़ा के साथ थे. हालांकि नप इओ ने अपने मोबाइल से थानाध्यक्ष से पुलिस बल के साथ महिला पुलिस बल की मांग की, लेकिन ऐन मौके पर सिर्फ एक महिला पुलिस बल ही मौजूद थी.
बोले नप के कार्यपालक पदाधिकारी: नप के कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि सावित्री देवी को एक तारीख मुकर्रर कर समय दिया जायेगा. इसके बाद रास्ते पर बना दो मंजिले मकान को तोड़ा जायेगा.
बोले स्थानीय लोग: स्थानीय लोगों का कहना था कि पूर्व से ही आठ फीट का रास्ता है. इसे सावित्री देवी द्वारा अतिक्रमण कर मकान निर्माण करा लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें