लखीसराय : किऊल जंकशन पर सोमवार को ट्रेनों में सर्च अभियान चलाया गया. इस दौरान 12333 अप विभूति एक्सप्रेस ट्रेन की जेनरल बोगी से जीआरपी जवानों ने 53 लीटर झारखंड निर्मित देसी मशालेदार शराब बरामद की़ इस संबंध में किऊल जीआरपी थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि किऊल जंकशन से गुजरने वाली सभी ट्रेनों में सर्च अभियान चलाया जा रहा है़
इसी क्रम में सोमवार को 12333 अप विभूति एक्सप्रेस ट्रेन की जेनरल बॉगी से एक लावारिस बैग में रखे झारखंड निर्मित दो सौ एमएल की 265 पाउच देसी मसालेदार शराब बरामद की गयी. इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत कांड संख्या 183/16 दर्ज किया गया है़

