35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन से फिर शराब की बरामदगी विभूति एक्सप्रेस से 53 लीटर शराब जब्त

लखीसराय : किऊल जंकशन पर सोमवार को ट्रेनों में सर्च अभियान चलाया गया. इस दौरान 12333 अप विभूति एक्सप्रेस ट्रेन की जेनरल बोगी से जीआरपी जवानों ने 53 लीटर झारखंड निर्मित देसी मशालेदार शराब बरामद की़ इस संबंध में किऊल जीआरपी थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि किऊल जंकशन से गुजरने वाली सभी ट्रेनों में […]

लखीसराय : किऊल जंकशन पर सोमवार को ट्रेनों में सर्च अभियान चलाया गया. इस दौरान 12333 अप विभूति एक्सप्रेस ट्रेन की जेनरल बोगी से जीआरपी जवानों ने 53 लीटर झारखंड निर्मित देसी मशालेदार शराब बरामद की़ इस संबंध में किऊल जीआरपी थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि किऊल जंकशन से गुजरने वाली सभी ट्रेनों में सर्च अभियान चलाया जा रहा है़

इसी क्रम में सोमवार को 12333 अप विभूति एक्सप्रेस ट्रेन की जेनरल बॉगी से एक लावारिस बैग में रखे झारखंड निर्मित दो सौ एमएल की 265 पाउच देसी मसालेदार शराब बरामद की गयी. इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत कांड संख्या 183/16 दर्ज किया गया है़

विभूति एक्सप्रेस ट्रेन से बरामद शराब.
अक्तूबर में बरामद शराब
16 अक्तूबर : 12 बोतल आरएस के साथ एक गिरफ्तार, बड़हिया जीआरपी ने 10 बोतल शराब बरामद की
21 अक्तूबर : 70 पाउच देसी मसालेदार शराब, 56 पैक ऑफिसर च्वाइस, 06 बोतल आरएस
22 अक्तूबर : 296 पाउच 200 एमएल देसी मसालेदार शराब
24 अक्तूबर : 265 पाउच 200 एमएल देसी मसालेदार शराब
रेल एसपी स्वपना मेश्राम के निर्देशानुसार किऊल स्टेशन से गुजरने वाली सभी ट्रेनों में सर्च अभियान चलाया जा रहा है़ विशेष कर बंगाल व झारखंड की ओर आने वाली ट्रेनों पर विशेष नजर रखी जा रही है़
अशोक कुमार, थानाध्यक्ष

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें