नवरात्र. मां दुर्गा की भक्ति में रमा इलाका, की गयी देवी के स्कंदमाता रूप की पूजा-अर्चना
Advertisement
भक्त आज कात्यायनी से मांगेंगे वरदान
नवरात्र. मां दुर्गा की भक्ति में रमा इलाका, की गयी देवी के स्कंदमाता रूप की पूजा-अर्चना गुरुवार को श्रद्धालुअों ने मां के स्कंदमाता रूप की पूजा अर्चना की. वहीं शुक्रवार को मां कात्यायनी की पूजा होगी. दूसरी अोर मेले को लेकर तैयारी चरम पर है. पंडाल निर्माण लगभग पूरा हो गया है. सूर्यगढ़ा : शनिवार […]
गुरुवार को श्रद्धालुअों ने मां के स्कंदमाता रूप की पूजा अर्चना की. वहीं शुक्रवार को मां कात्यायनी की पूजा होगी. दूसरी अोर मेले को लेकर तैयारी चरम पर है. पंडाल निर्माण लगभग पूरा हो गया है.
सूर्यगढ़ा : शनिवार को नवरात्रा की सप्तमी पर मां दुर्गा को आमंत्रण दिया जायेगा. बेल निमंत्रण के साथ मां की आराधना होगी. बड़ी दुर्गा स्थान एवं शिव महावीर दुर्गा स्थान सहित मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापना के जगह से बेल निमंत्रण की शोभा यात्रा निकाली जायेगी. वहीं शुक्रवार को शारदीय नवरात्रा के सातवें दिन मां की कात्यायनी रूप की पूजा होगी. कहा जाता है कि महर्षि की तपस्या से प्रसन्न होकर कात्यायनी उनकी इच्छानुसार उनके यहां पुत्री के रूप में माता की पूजा की थी,
इसलिए ये कात्यायनी के नाम से प्रसिद्ध हुई. मां कात्यायनी मोध फलदायिनी है. साधक मां कात्यायनी के चरणों में अपना सब कुछ न्योछावर कर देते हैं. भक्त को सहजभाव से मां कात्यायनी के दर्शन होते हैं.
हुई मां के स्कंदमाता रूप की पूजा : पंचमी पर गुरुवार को मां के स्कंद रूप की पूजा हुई. भगवान स्कंद अथवा कार्तिकेय की माता होने के कारण मां दुर्गा के इस पांचवें स्वरूप को स्कंदमाता के नाम से जाना जाता है. ये कमल आसन पर विराजमान है, इसलिए इन्हें पदमासन देवी भी कहा जाता है. इनका वाहन भी सिंह है. साधकों ने मां के इसी रूप की पूजा की, माता के पूजन के लिए सभी सार्वजनिक पूजन स्थलों पर भक्तों की भीड़ बनी रही.
दीप जलाने के लिए लगा भक्तों का तांता: पंचमी के दिन मां के दरबार में दीप जलाने के लिए भक्तों का तांता लगा रहा. विभिन्न टोले-मुहल्ले की महिलाएं स्थानीय बड़ी दुर्गा स्थान, शिव महावीर दुर्गा स्थान, नया टोला स्थित छोटी दुर्गा स्थान जाकर माता के दरबार में दीप जलाये. मंदिरों में दुर्गा सप्तशती के पाठ के साथ लगातार मां के भजनों का प्रसारण किया जा रहा था. पूजा पंडाल को पूरी तरह सजा दिया गया. रंग-बिरंगे बल्बों से पूजा पंडाल रोशन था.
सभी जगहों उल्लास व भक्ति का वातावरण : नवरात्रा को लेकर सभी जगह उल्लास एवं भक्ति का माहौल है. शिक्षण संस्थानों में छुट्टी हो चुकी है. बाहर रहने वाले लोगों का आना शुरू हो चुका है. परिवार के लोगों के बीच लोग दुर्गा पूजा सेलिब्रेशन की तैयारी में जुटे हैं. पूजा को लेकर घरों में सात्विक माहौल बना हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement