24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किऊल नदी से हो रही बालू तस्करी

अवैध कारोबार. किऊल, रामपुर व महिसोनों के रास्ते गुजरते हैं ट्रैक्टर किऊल नदी से बालू का अवैध उठाव व तस्करी लगातार जारी है. बालू उठाव का एग्रीमेंट 15 के बाद होना है. लेकिन इसके पहले चल रहे इस अवैध धंधे को रोकने की दिशा में प्रशासन द्वारा किया जा रहा प्रयास नाकाफी है. लखीसराय : […]

अवैध कारोबार. किऊल, रामपुर व महिसोनों के रास्ते गुजरते हैं ट्रैक्टर

किऊल नदी से बालू का अवैध उठाव व तस्करी लगातार जारी है. बालू उठाव का एग्रीमेंट 15 के बाद होना है. लेकिन इसके पहले चल रहे इस अवैध धंधे को रोकने की दिशा में प्रशासन द्वारा किया जा रहा प्रयास नाकाफी है.
लखीसराय : जिले में किऊल नदी से बालू का अवैध उत्खनन एवं इसकी तस्करी खुलेआम जारी है. हालांकि इस दिशा में सरकार ने लखीसराय एवं जमुई जिले से गुजरने वाली किऊल नदी से बालू उठाव का टेंडर को फाइनल कर दिया है. लेकिन उक्त टेंडर में एग्रीमेंट 15 अक्तूबर के बाद होने की बात कही जा रही है़ इस लिहाज से उससे पहले किऊल नदी से बालू का उठाव पूर्णत: गैरकानूनी है़ फिर भी सरकारी नियमों को ताक पर रख बालू माफियाओं द्वारा अवैध रूप से खुलेआम बालू का उठाव तथा इसकी तस्करी की जा रही है तथा सरकार को लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है़ पुलिस का इस दिशा में खामोश है़
महिसोना से भी बालू ले जा रहे हैं तस्कर
कहते हैं एसडीपीओ
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिलने पर कार्रवाई की जाती है़ समय-समय पर छापेमारी अभियान चला कर बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त भी किया जाता है़ उन्होंने बताया कि एक सप्ताह पूर्व भी उन्होंने छापेमारी कर लखीसराय टाउन थाना क्षेत्र से एवं सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र से बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त करने की कार्रवाई की थी़
कहते हैं आइजी
भागलपुर रेंज के आइजी सुशील कुमार खोपड़े ने कहा कि अवैध बालू पर रोक के लिए स्पष्ट निर्देश दिया गया है़ यदि कहीं से भी इस दिशा में शिकायत मिलती है, तो अवश्य कार्रवाई की जायेगी़
मुख्य बातें
चानन प्रखंड के अंतर्गत आने वाले किऊल नदी से प्रतिदिन हो रहा सैकड़ों ट्रैक्टर बालू का उठाव
पुलिस की मिलीभगत से रात में होती है बालू की तस्करी
भागलपुर रेंज के आइजी ने लखीसराय में पुलिस पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में इसे लेकर की थी ताकीद
इसके बावजूद धड़ल्ले से हो रहा बालू का अवैध कारोबार
चानन से किऊल व रामपुर गांव एवं टाउन थाना क्षेत्र के महिसोना के रास्ते होती है बालू की तस्करी
पुलिस द्वारा सिर्फ खानापूर्ति के नाम पर की जाती है कार्रवाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें