सूर्यगढ़ा : एटीएम (अॉटोमेटेड टेलर मशीन) से ठगी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. खासकर दुर्गा पूजा, दीपावली पर इस तरह की घटनाओं में इजाफा हो जाता है. जालसाज गिरोह एटीएम को बाधित कर दूसरों के खाते से रुपये उड़ा लेते हैं.
Advertisement
एटीएम के इस्तेमाल में रहें सतर्क
सूर्यगढ़ा : एटीएम (अॉटोमेटेड टेलर मशीन) से ठगी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. खासकर दुर्गा पूजा, दीपावली पर इस तरह की घटनाओं में इजाफा हो जाता है. जालसाज गिरोह एटीएम को बाधित कर दूसरों के खाते से रुपये उड़ा लेते हैं. ज्यादातर एटीएम में नहीं है प्राइवेसी : राष्ट्रीय और निजी बैंकों ने […]
ज्यादातर एटीएम में नहीं है प्राइवेसी : राष्ट्रीय और निजी बैंकों ने अपने एटीएम आउटसर्स कर दिये है. एजेंसी को एटीएम लगाने, मकान मालिक से किराये तय करने, एटीएम की मरम्मती कर उसमें पैसा डालने तक की जिम्मेवारी दी गयी है. एटीएम मशीन में प्राइवेसी का खतरा रहता है. लोग ट्रांजेक्शन के साथ-साथ आसपास नजर रखते हैं.
गिरोह ऐसे उड़ाते हैं रुपये : जालसाज गिरोह एटीएम के ऊपर बायें तरफ बने कैंसिल बटन दबा कर मशीन बाधित कर आसपास खड़े रहते हैं. इस दौरान अगर आप पैसा निकालने जाते हैं तो सारी प्रक्रिया के बाद पैसा नहीं निकलता है. जालसाज मशीन चेक करने का बहाना बनाकर अपना कार्ड उलटा कर डालते हैं उसके बाद कैंसिल बटन दबाने के बाद एटीएम सक्रिय हो जाता है. ऐसे में आपके द्वारा भरी गयी रकम बाहर निकल आती है.
रुपये न निकले, तो दबायें क्लियर बटन : एटीएम का इस्तेमाल करने के वक्त उपभोक्ता को मशीन में लगी हरे रंगे की बत्ती का ध्यान रखनी चाहिए. यदि हरे रंग की बत्ती न जले, तो समझ लें कुछ गड़बड़ है. कोड डालने के बाद भी रुपये न निकले तो क्लियर बटन दबा लें. उपभोक्ताओं को चाहिए कि जब तक वेलकम लिख कर न आ जाये तब तक वहां से न हटें. वेलकम लिख कर न आये तो पुन: मशीन में अपना कार्ड डालें और गलत कोड डाल कर छोड़ दें. इससे फ्रॉड की संभावना कम हो जायेगी.
बरतें सावधानी
मशीन के पास कोई दूसरा खड़ा है, तो उसे वहां से हटने को कहें
एटीएम के डिसप्ले पर मिलने वाले संकेत पर ध्यान रखें
ट्रांजक्शन में गड़बड़ी दिखे, तो कैंसिल बटन दबायें.
अपना एटीएम नंबर किसी दूसरे व्यक्ति को किसी भी हाल में न बतायें.
दिक्कत महसूस हो, तो गार्ड को सूचित करें
खाली पड़ी जमीन पर बनेंगी दुकानें
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement