मनमानी . नगर पंचायत बड़हिया के लिंक पथ अतिक्रमण की चपेट में
कुछ दुकानदारों व ग्रामीणों की मनमानी का खामियाजा सभी लोगों को भुगतना पड़ रहा है. संपर्क पथ पर सामान रख कर उसका अतिक्रमण कर लिया गया है. इस ओर विभाग की ध्यान नहीं दे रहा है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
लखीसराय : जिले के बड़हिया नगर पंचायत के लगभग छोटे-बड़े लिंक पथों पर मकान मालिकों व पशुपालकों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है. इससे आने जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है, फिर भी स्थानीय कार्यपालक पदाधिकारी इसके प्रति उदासीन बने हुए हैं. इसके परिणामस्वरूप नगर पंचायत वासियों में गहरा आक्रोश है. नगर पंचायत कार्यालय द्वारा नप के 24 वार्डों में वार्ड सदस्यों की अनुशंसा पर करोड़ों की राशि से छोटे बड़े लिंक पथों को पीसीसी ढ़लाई की गयी
जिससे राहगीरों को आने जाने में कठिनाई पैदा न हो, लेकिन पीसीसी ढलाई के समाने मकान मालिकों व पशुपालकों द्वारा गाय, भैंस, ट्रैक्टर, ट्रेलर, गिट्टी, बालू, गोबर रखकर अतिक्रमण कर लिये हैं. इतना ही नहीं स्टेशन रोड बाजार में सड़क किनारे सब्जी विक्रेता एवं दुकानदारों द्वारा सड़क किनारे जगह-जगह गुमटी रख कर अतिक्रमण कर लिया है, जिससे राहगीरों के अलावे सुप्रसिद्ध मंदिर जगदंबा स्थान जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
इस संबंध में जगदंबा स्थान ट्रस्ट द्वारा प्रत्येक वर्ष जगदंबा स्थान पर अतिक्रमण हटाने का आवेदन जिलाधिकारी से लेकर स्थानीय प्रशासन तक दिया जाता है कि अतिक्रमण से मुक्त कराया जाय लेकिन प्रशासन हरकत में तो आती है, दो-चार दिन अतिक्रमण मुक्त भी हो जाती है लेकिन अतिक्रमणकारियों द्वारा पुन: सड़क किनारे ही दुकान को लगा देते हैं. वहीं प्रशासन आंख मूंद लेती है जिससे इन लोगों का मनोबल बढ़ा हुआ है.
कहते हैं लोग
अतिक्रमण को लेकर नगर पंचायत के मनोज कुमार, रामप्रवेश कुमार, सोनू कुमार, संजय कुमार उर्फ पहलवान ने आक्रोशित शब्दों में कहा कि नगर पंचायत के पदाधिकारियों के उदासीनता के कारण सभी लिंक पथों पर अतिक्रमण है. उनको इस सड़क से गुजरने वाले राहगीरों, श्रद्धालुओं का कोई चिंता नहीं है. इन लोगों ने कहा कि अगर इन पथों से अतिक्रमणकारियों को नहीं हटाया गया तो दुर्गा पूजा में श्रद्धालुओं को काफी परेशानी होगी.
कहते हैं कार्यपालक पदाधिकारी
बड़हिया नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी शिशिर चौहान ने कहा कि लिंक पथों दुकानदारों व कुछ ग्रामीणों द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण कर लिये जाने की सूचना है. इसकी जांच कर अतिक्रमणकारियों को खदेड़ा जायेगा.
दुकानदार व कुछ ग्रामीणों ने सड़क का कर लिया अतिक्रमण
गुजरने वाले राहगीरों
व अन्य लोगों को होती
है परेशानी
