सिकंदरा(जमुई) : प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत शहीद द्वार के पास शुक्रवार की रात बेखौफ अपराधियों ने एक मुर्गा व्यवसायी से हथियार के बल पर मारपीट कर लाखों रुपये लूट लिये. अपराधियों ने व्यवसायी दंपती को चाकू मारकर घायल कर दिया. हालांकि व्यवसायी दंपती ने दो लुटेरों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. मुर्गा व्यवसायी मोती साव परिवार के साथ शहीद द्वार के पास स्थित मुर्गा दुकान में सोया हुआ था. इसी दौरान रात के एक बजे पांच-छह की संख्या में पहुंचे हथियारबंद नकाबपोश अपराधियों ने उसके दुकान
Advertisement
जमुई : व्यवसायी के साथ मारपीट, लूटपाट
सिकंदरा(जमुई) : प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत शहीद द्वार के पास शुक्रवार की रात बेखौफ अपराधियों ने एक मुर्गा व्यवसायी से हथियार के बल पर मारपीट कर लाखों रुपये लूट लिये. अपराधियों ने व्यवसायी दंपती को चाकू मारकर घायल कर दिया. हालांकि व्यवसायी दंपती ने दो लुटेरों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. मुर्गा व्यवसायी […]
जमुई : व्यवसायी के…
पर धावा बोला और हथियार दिखाकर लूटपाट करना शुरू कर दिया. अपराधियों ने दुकान में रखे दो लाख से अधिक रुपये लूट लिये. इस दौरान अपराधी मोती साव की पत्नी मुन्नी देवी के कान से जबरन सोने की बाली खोलने लगा. पुलिस वाहन आने की सूचना पर सब भागने लगे. इसी दौरान व्यवसायी दंपती ने एक-एक अपराधी को पकड़ कर शोर मचाना शुरू कर दिया. अपने आप को फंसता देख दोनों अपराधियों ने व्यवसायी दंपती पर चाकू से हमला कर दिया.
दोनों को चाकू से घायल कर भागने लगा. लेकिन भागने के दौरान प्रभारी थानाध्यक्ष हरिनंदन पासवान व एसआइ सुबोध कुमार ने जवानों के सहयोग से दोनों अपराधियों को पकड़ लिया. घटना के बाद शनिवार की सुबह पुलिस ने घटनास्थल के पास स्थित पैन से भी एक लोडेड कट्टा बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान सोनो थाना क्षेत्र के ओरैया गांव निवासी जयराम रविदास पेसर शंकर रविदास व लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के घोड़पारण गांव निवासी राहुल कुमार पेसर अशोक रावत के रूप में हुई.
पूछताछ के दौरान दोनों अपराधियों ने पुलिस को बताया की सिकंदरा निवासी ललन ठाकुर के पुत्र जितेन्द्र ठाकुर उर्फ जीतू ठाकुर के बुलावे पर लूट की वारदात को अंजाम देने सिकंदरा आया था. इस वारदात में जितेंद्र ठाकुर समेत एक अन्य अपराधी भी शामिल था. जिसका नाम कुंदन बताया जा रहा है. पुलिस निरीक्षक जयशंकर मिश्रा ने बताया की घटना में गिरफ्तार राहुल कुमार पूर्व में भी जेल जा चुका है और
मोटरसाइकिल लूट के एक मामले में जुलाई महीने में ही बेल पर जेल से बाहर निकला है. पिछले सप्ताह पुरानी चौक के समीप दवा व्यवसायी से लूट के दौरान चाकू मारने की घटना में भी इन लोगों की संलिप्तता थी. जिसे दोनों अपराधियों ने पुलिस के समक्ष स्वीकार भी किया है. उन्होंने बताया की पुलिस अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
गिरफ्तार लूटेराें के साथ पुलिस.
मुख्यालय स्थित मुख्य चौक पर नकाबपोश अपराधियों ने मुर्गा व्यवसायी की दुकान पर बोला धावा
व्यवसायी दंपती को छूरा मारकर किया घायल
भागने के दौरान पीड़ित व्यवसायी ने दो लुटेरों को पकड़ कर किया पुलिस के हवाले
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement