सिमुलतला : थाना क्षेत्र के घोरपारन जंगल में शनिवार को घात लगाये कुछ अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर बाइक चालक के साथ लूटपाट की. घटना को अंजाम देने के बाद भागने के क्रम में पड़ोस के ही बखौरी गांव के ग्रामीणों ने लुटेरा को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. झाझा थाना क्षेत्र के नरगंजो गांव निवासी प्रकाश पंडित अपनी डिस्कभर बाइक से सिमुलतला आ रहे थे.
इसी दौरान घोरपारन जंगल में पूर्व से घात लगाए चार-पांच की संख्या में हथियार से लैस अपराधियों ने जबरन रास्ता रोककर बाइक सहित सभी नकदी, मोबाइल आदि लूट लिया. पीड़ित ने बताया लुटेरों ने उसी जगह मेरे वाहन का नंबर प्लेट बदलकर तथा मेरा हाथ पैर बांधकर जंगल में लिटा कर फरार हो गया. लुटेरों के फरार होने के बाद मैं किसी तरह अपना हाथ खोलकर इसकी सूचना सिमुलतला थाना को दी. सूचना आसपास के लोगों को भी दी. तभी पड़ोस के ही बखोरी गांव के ग्रामीणों ने भाग रहे लुटेरा को पकड़ झाझा पुलिस को इसकी सूचना दी.