तालाब में भरा हुआ पानी.
Advertisement
तालाब हुए लबालब, घरों में घुसा बारिश का पानी
तालाब में भरा हुआ पानी. हाल पीरी बाजार थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव स्थित तालाब का ग्रामीणों का आरोप, गांव के नाले के पानी से भरता है तालाब नाले की सफाई नहीं होने से पानी निकास की बनी है समस्या पीरीबाजार : प्रखंड के बरियारपुर पंचायत में तीन दिनों से लगातार रुक-रुक कर हो रही […]
हाल पीरी बाजार थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव स्थित तालाब का
ग्रामीणों का आरोप, गांव के नाले के पानी से भरता है तालाब
नाले की सफाई नहीं होने से पानी निकास की बनी है समस्या
पीरीबाजार : प्रखंड के बरियारपुर पंचायत में तीन दिनों से लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश से तालाब में पानी भर जाने से पानी आसपास के घरों तक पहुंचने लगा है. गांव वालों का आरोप है कि गांव के नालों की समुचित सफाई नहीं होने की वजह से नाले का पानी सीधे तालाब में गिरता है जिस वजह से तालाब पूरी तरह भर गया है और उसका पानी लोगों के घरों में प्रवेश करने लगा है जिससे गांव वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
ग्रामीण कंचन कुमारी, राजीव कुमार आदि ने बताया कि तालाब का पानी सड़कों पर आ जाने से जहां एक ओर आवागमन प्रभावित हो रहा है वहीं खतरों की आशंका बनी हुई है. वहीं आसपास के घरों के लोगों के लिए घर बाहर निकला दुभर हो गया है. उन्होंने बताया कि पानी भर जाने के कारण उसमें रह रहे विषैले जीव जंतु बाहर आकर लोगों के घरों में प्रवेश करने लगे हैं जिससे अनहोनी की आशंका बनी हुई है. इस संबंध में वार्ड सदस्य नटवर मंडल ने स्वीकारा कि नाली जाम की समस्या है, उन्होंने कि मंगलवार से नाले की सफाई कार्य शुरू करा दिया जायेगा. जिससे नाले का पानी तालाब में गिरना बंद हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement