19 प्रसूताअों को मिली राशि फोटो संख्या 10चित्र परिचय- लाभुकों को चेक देते विधायक बोगो सिंह व अन्य मेदनीचौकी. जनता कॉलेज सूर्यगढ़ा शाम्हो बाढ़पीड़ित राहत शिविर में गुरुवार की देर शाम बाढ़ प्रभावित प्रसव योजना के तहत 15-15 हजार रुपये का चेक दिया गया. बेगूसराय जिला प्रभारी मंत्री चंद्रशेखर यादव, क्षेत्रीय विधायक नरेंद्र सिंह उर्फ बोगो की मौजूदगी में विधायक प्रतिनिधि राजीव कुमार ने गर्भवती माताओं को चेक दिया. लाभुकों में बुलबुल देवी, रूबी कुमारी, ममता कुमारी आदि शामिल हैं. राजीव कुमार ने बताया कि शुक्रवार को 19 माताओं को इस योजना का लाभ दिया गया. यह लाभ बाढ़ राहत शिविर या नाव में प्रसव करने वाली माताओं को दिया गया. ————–मोहमदपुर, सलेमपुर पूर्वी व कवादपुर पंचायत प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण प्रारंभ सूर्यगढ़ा. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित आंबेडकर सभा भवन एवं इ-किसान भवन में शुक्रवार को कर्मियों के द्वितीय समूह का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ. मोहमदपुर, सलेमपुर पूर्वी व कवादपुर पंचायत प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ. बीडीओ धर्मवीर कुमार प्रभाकर की देखरेख में पहले दिन डीएलटी निरंजन कुमार सिंह व बबीता कुमार ने जानकारी दी. इ-किसान भवन में डीएलटी उदयशंकर शर्मा व राजरानी सिंह ने सरपंच, उप सरपंच, पंच एवं ग्राम कचहरी सचिव को प्रशिक्षण दिया गया. —————मंत्री ने लिया राहत केंद्र का जायजा सूर्यगढ़ा. सूबे के मंत्री चंद्रदेव यादव ने गुरुवार की देर शाम जनता महाविद्यालय सूर्यगढ़ा में चल रहे बाढ़ राहत शिविर का जायजा लिया. मंत्री ने शिविर संचालन एवं समस्याओं की जानकारी ली. मौके पर बेगूसराय डीएम नौशाद यूसुफ मौजूद थे. ज्ञात हो कि जनता महाविद्यालय में समीप के दियारा क्षेत्रों से बाढ़पीड़ितों ने शरण ले रखी है. —————पागल कुत्ते ने आधे दर्जन लोगों को काटा मेदनीचौकी. कजरा थाना क्षेत्र के शिवडीह गांव में शुक्रवार की सुबह एक पागल कुत्ते ने मदन तांती की पुत्री माला कुमारी समेत आधा दर्जन लोगों व पशुओं को काट लिया. माला कुमारी को सूर्यगढ़ा पीएचसी में भरती कराया गया. उधर आक्रोशित ग्रामीणों ने पागल कुत्ते को मार डाला.
BREAKING NEWS
Advertisement
19 प्रसूताओं को मिली राशि
19 प्रसूताअों को मिली राशि फोटो संख्या 10चित्र परिचय- लाभुकों को चेक देते विधायक बोगो सिंह व अन्य मेदनीचौकी. जनता कॉलेज सूर्यगढ़ा शाम्हो बाढ़पीड़ित राहत शिविर में गुरुवार की देर शाम बाढ़ प्रभावित प्रसव योजना के तहत 15-15 हजार रुपये का चेक दिया गया. बेगूसराय जिला प्रभारी मंत्री चंद्रशेखर यादव, क्षेत्रीय विधायक नरेंद्र सिंह उर्फ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement