21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम ने मनरेगा बीपीओ को किया तलब

डीएम ने मनरेगा बीपीओ को किया तलब चालू वित्तीय वर्ष में सूर्यगढ़ा मे मनरेगा योजना का कोई क्रियान्वयन नहींनक्सल प्रभावित पंचायतों में 200 यूनिट पौधरोपण का निर्देश प्रतिनिधि4लखीसरायडीएम सुनील कुमार ने जिला स्थित नक्सल प्रभावित 18 ग्राम पंचायतों सहित सभी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा) को चालू वित्तीय वर्ष 2016-17 के पांच माह बीत जाने के […]

डीएम ने मनरेगा बीपीओ को किया तलब चालू वित्तीय वर्ष में सूर्यगढ़ा मे मनरेगा योजना का कोई क्रियान्वयन नहींनक्सल प्रभावित पंचायतों में 200 यूनिट पौधरोपण का निर्देश प्रतिनिधि4लखीसरायडीएम सुनील कुमार ने जिला स्थित नक्सल प्रभावित 18 ग्राम पंचायतों सहित सभी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा) को चालू वित्तीय वर्ष 2016-17 के पांच माह बीत जाने के बाद भी इस योजना को शुरू नहीं किये जाने को लेकर दो दिनों के अंदर स्पष्टीकरण तलब किया है. इस बीच वित्तीय वर्ष 2012-13 की योजनाओं को अभी तक बंद नहीं किये जाने पर भी मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी को कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि सरकार के आदेश के विपरीत इस संबंध में पंजी का संधारण एवं वृक्षों को पट‍्टा पर नहीं लगाया गया है. डीएम ने गत वित्तीय वर्ष की मनरेगा मजदूरों की कुल 7 लाख मजदूरी भुगतान मद लंबित रखे जाने के मामलों को नरेगा कर्मियों के प्रति असंवेदनशील बताया. विदित हो कि 16 उग्रवाद प्रभावित पंचायतों समेत कुल 80 ग्राम पंचायतों में कुल 57 हजार जॉब कार्डधारी मनरेगा मजदूर हैं. उन्होंने सभी पंचायत रोजगार सेवकों से भी पंचायतवार श्रमिकों को प्रदत्त मजदूरी एवं काम देने को लेकर प्रति वर्ष कराये गये सामाजिक अंकेक्षण रिपोर्ट का ब्योरा भी प्रस्तुत करने की हिदायत दी. उन्होंने जिले की पहाड़ी एवं जंगली पंचायतों में भी अनुसूचित जाति एवं जनजाति के रोजगार चाहने वाले मजदूरों को सौ दिन का नियमित रोजगार सृजित कराने एवं 500 जॉबकार्डधारियों को हर वक्त सक्रिय रखने की भी हिदायत दी. चानन एवं सूर्यगढ़ा प्रखंडों के उरैन, जानकीडीह, भलुई आदि पंचायतों में मनरेगा के तहत तालाब, पोखर एवं अन्य भू जल संरक्षित रखने से संबंधित योजनाओं का क्रियान्वयन नहीं कराये जाने पर कड़ी आपत्ति प्रकट की है. वित्तीय वर्ष 2016-17 के 31 अगस्त तक प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार, 8900 मास्टर रौल गैर प्रशिक्षित मजदूरों के लिए बनाया गया है, जिसमें 466 शून्य उपस्थिति वाले एवं 1707 में प्रतिवेदन की तिथि अंकित नहीं किये गये हैं. इसके अलावा मास्टर रौल में कई त्रुटि है. इस बाबत जिला 20 सूत्री कार्यक्रम एवं क्रियान्वयन समिति के प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार द्वारा भी नक्सल प्रभावित पंचायतों में आदिवासी रोजगार चाहने वालों के लिए मॉनसून के अंदर पंचायत वार 200-200 इकाई पौधरोपण के प्रस्तावों को अनुमोदित किया गया था. डीएम ने जिले के सभी मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारियों को इस बाबत त्वरित जवाब समर्पित नहीं करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.————–प्रोन्नति सम्मान सह विदाई समारोह आयोजित फोट संख्या 08चित्र परिचय: केडी प्रसाद को प्रोन्नति बैच पहनाते पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार व अन्यप्रतिनिधि4लखीसरायशुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन प्रांगण में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार की अध्यक्षता में बीते दिनों राज्य पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी अधिसूचना के आलोक में जिले में नवप्रोन्नत 2 पुलिस इंस्पेक्टर, 21 पुलिस अवर निरीक्षक, 18 सहायक अवर निरीक्षक एवं 15 हवलदार को सामूहिक रूप से पदोन्नति दी गयी. नव पद स्थापन के उपलक्ष्य में प्रोन्नति सम्मान सह विदाई्र समारोह का भव्य तरीके से आयोजन किया गया. मौके पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमारा प्राेन्नति पाये पुलिस पदाधिकारियों को बैज लगा कर व माला पहना कर सम्मानित किया. एसपी श्री कुमार ने कहा कि उनकी प्रोन्नति सेवा, इमानदारी एवं ड‍्यूटी के प्रति कर्तव्यनिष्ठा का प्रतीक है. समारोह में उपस्थित तमाम आगंतुकों का स्वागत सार्जेंट मेजर श्याम सुंदर प्रसाद कश्यप ने की. जबकि पदोन्नति पाकर दूसरे स्थान पर पदस्थापित होने वाले तमाम अधिकारियों की भावभीनी विदाई एसडीपीओ पंकज कुमार ने की. एसडीपीओ श्री कुमार ने इस क्षण को पुलिस विभाग की सेवा की लंबी संघर्ष की विभागीय उपलब्धि बताया. समारोह के दौरान पुलिस इंस्पेक्टर कपिलदेव प्रसाद, गौतम सिंह, सुबोध कुमार, थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार, राजेश रंजन, सुबोध कुमार, नीरज कुमार, राजकुमार प्रसाद, पंकज कुमार झा सहित पुलिस विभाग के आलाधिकारी मौजूद थे.इनको मिली प्रान्नतिसहायक अवर निरीक्षक से पुलिस अवर निरीक्षक गणपति प्रसाद यादव, रामाश्रय चौधरी, भवन मिश्रा, रामाकांत सिंह, बिंदा रावत, बलराज साहनी, दिनेश प्रसाद सिंह, गोपाल कुमार सिंह, संजय कुमार सिन्हा, महेंद्र यादव, अशोक कुमार सिंहं, सुनील कुमार शुक्ला, दिलीप कुमार सिंह, सुरेश प्रसाद सिंह एवं नंद जी सिंह .पीटीसी सिपाही से सहायक अवर निरीक्षक बनने वाले कपिलदेव , विनोद तिग्गा, अनिल कुमार, स्वानंद प्रसाद मंडल, अमलेंदु सिंह, विनय कुमार राय, नंद किशोर प्रसाद, अर्चना सिन्हा, महेश कुमार सिंह, नंद किशोर शर्मा, हरेराम शर्मा, लक्ष्मण प्रसाद, गिरीन्द्र कुमार, विनोद कुमार, हैदर अली खां, दिनेश कुमार, चंद्रशेखर साह एवं निरंजन कुमार शामिल हैं. इनमें सात पीटीसी सिपाही से सहायक अवर निरीक्षक को क्रमश: कैमूर, औरंगाबाद, बक्सर, भोजपुर, नवादा एवं नालंदा जिला में पदस्थापित किया गया है. जबकि 15 सिपाही से हवलदार में प्रोन्नति पाने वालों को लखीसराय जिला में ही पदस्थापित किया गया है.————–तीन थानाध्यक्षों का हुआ तबादलालखीसराय. पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने जिला स्थित हलसी, रामगढ़ चौक एवं चानन थाना के थानाध्यक्ष का तबादला कर दिया है. एसपी के अनुसार, राजकुमार प्रसाद को हलसी, पंकज कुमार झा को रामगढ़ चौक एवं दीपक कुमार को चानन का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है.—————उज्जवला योजना में बिचौलियों से सतर्कता की अपीललखीसराय. जिले के सभी भारत गैस एजेंसी, इंडेन एवं एचपी गैस एजेंसी ने तमाम एसइसीसी बीपीएलधारी लाभुकों से बिना बिचौलियों के उज्ज्वला योजना के तहत घरेलू गैस के नये कनेक्शन लेने के लिए सीधे संबंधित गैस एजेंसी के प्रधान कार्यालय से संपर्क करने की अपील की है. इसके लिए सभी गैस एजेसी की ओर से जनहित में अपने अपने एजेंसी के मोबाइल नं एवं दूरभाष नं भी जारी किये गये हैं. भारत गैस एजेंसी ने 06346-35235 एवं 9504191586, पूनम इंटरप्राइजेज ने 9708217627, सूर्यगढ़ा इंडेन 9471236551, रिलाइबल इंडेन बड़हिया 8271235066, महेशलेटा इंडेन 9931620147, हलसी इंडेन 7766092404 एवं कैलू यादव एचपी ने 9572693669 नंबर पर जारी किया है. घरेलू गैस के नये कनेक्शन लेने वाले बीपीएल लाभुक कार्यालय अवधि में संपर्क कर उज्जवला योजना का लाभ ले सकते हैं. इस आशय की जानकारी गैस एजेंसियों की ओर से शुक्रवार को जारी विज्ञप्ति में दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें