7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोक शिकायत के मामले में की गयी सुनवाई

लोक शिकायत के मामले में की गयी सुनवाई लखीसराय. शुक्रवार को जिला लोक शिकायत निवारण नोडल पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता किशोरी चौधरी ने अपने कार्यालय कक्ष में बिहार लोक शिकायत निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत दर्जनों विभागों की जनसमस्याओं की विधिवत कोर्ट लगा कर सुनवाई की. इस दौरान शिकायत कर्ताओं सहित संबंधित विभाग के […]

लोक शिकायत के मामले में की गयी सुनवाई लखीसराय. शुक्रवार को जिला लोक शिकायत निवारण नोडल पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता किशोरी चौधरी ने अपने कार्यालय कक्ष में बिहार लोक शिकायत निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत दर्जनों विभागों की जनसमस्याओं की विधिवत कोर्ट लगा कर सुनवाई की. इस दौरान शिकायत कर्ताओं सहित संबंधित विभाग के अधिकारी गण भी मौजूद थे. मामले की सुनवाई करते हुए एडीएम ने विभागीय अधिकारियों से जनसमस्याओं के निपटारा की दिशा में कोई लापरवाही एवं शिथिलता नहीं बरतने की नसीहत दी. दूसरी ओर शिकायत कर्ता आवेदकों से भी पूरी प्रमाणिकता एवं साक्ष्य के साथ बिहार लोक शिकायत निवारण अधिनियम का लाभ उठाने की अपील की.————-साढ़े दस से साढ़े तीन बजे तक बड़हिया नगर पंचायत में नहीं रहेगी बिजलीलखीसराय. जिले के बड़हिया नगर पंचायत क्षेत्र में बिजली तार मरम्मत को लेकर शनिवार को 10:30 बजे से 3:30 बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी. यह जानकारी बड़हिया विद्युत सब स्टेशन के सहायक अभियंता कैसर जमाल ने दी. उन्होंने बताया कि श्री कृष्ण चौक से लोहिया चौक तक कर्मियों द्वारा 11 हजार वोल्ट के तार की मरम्मत करायी जायेगी. इस कारण आपूर्ति बाधित रहेगी.————–पुलिस गोलीकांड के शहीदों को किया नमनलखीसराय. शुक्रवार को जिले की बड़हिया नगर पंचायत के थाना चौक पर रामानुग्रह एवं रामप्रवेश कुमार के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने पहुंच कर बड़हिया पुलिस गोली कांड के सात शहीदों को नमन किया. काला झंडा फहरा कर तथा काला बिल्ला लगा कर विरोध किया. यहां रामचंद्र सिंह, रामदेव सिंह, सुरेश सिंह, गौरी सिंह, संजय कुमार आदि शहीद हुए थे . ज्ञात हो कि 2 सितंबर 1977 को भ्रष्टाचार, दुराचार के खिलाफ बड़हिया प्रखंड के छात्र, नौजवान, किसान, व्यापारी, मजदूर ने हजारों की संख्या में ऐतिहासिक प्रदर्शन कर थाना का घेराव किया था. अपराधी व पुलिस ने प्रदर्शन कारियों पर अंधाधुंध गोली की बौछार कर दी. इस गोली कांड में सात लोग शहीद हो गये. जबकि अन्य कई जख्मी हो गये. घटना के दसवें दिन तत्कालीन मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर लोगों को सांत्वना देने बड़हिया पहुंचे. उस समय मगही कवि स्व मथुरा प्रसाद ने उनसे कहा कि मरन दिन से कैलियो खोज ऐला ठाकुर दसवें रोज, संते निगल जो गाय अब कि करतो सीबीआई. आज भी यह कविता दुहरायी जाती है. तभी से 2 सितंबर को इन शहीदों को नमन किया जाता है. शहीदों को नमन करनेवालों में गणेश प्रसाद सिंह, रामजीवन जीवन शरण शाही, रमनीकांत ठाकुर, संजीव कुमार, गोपाल कुमार आदि प्रमुख हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें