19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांटी गयी विटामिन व कृमिनाशक दवाएं

बांटी गयी विटामिन व कृमिनाशक दवाएं मेदनीचौकी. ताजपुर पंचायत के रसुलपुर गांव स्थित बाढ़ राहत पशु शिविर में जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ जेपी सिंह के नेतृत्व में सूर्यगढ़ा टीवीओ डॉ राजीव कुमार, डॉ संजीव कुमार द्वारा 270 मवेशियों की जांच की गयी. उनके लिए पशुपालकों के बीच विटामिन व कृमिनाशक दवाओं का वितरण किया गया. […]

बांटी गयी विटामिन व कृमिनाशक दवाएं मेदनीचौकी. ताजपुर पंचायत के रसुलपुर गांव स्थित बाढ़ राहत पशु शिविर में जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ जेपी सिंह के नेतृत्व में सूर्यगढ़ा टीवीओ डॉ राजीव कुमार, डॉ संजीव कुमार द्वारा 270 मवेशियों की जांच की गयी. उनके लिए पशुपालकों के बीच विटामिन व कृमिनाशक दवाओं का वितरण किया गया. वहीं देवघरा चंद्रटोला स्थित बाढ़ राहत पशु शिविर में बंशीपुर भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजीव कुमार, स्वास्थ्य कर्मचारी भास्कर पांडेय, पशुधन सहायक दुर्गेश नंदन द्वारा 210 मवेशियों की जांच कर पशुपालकों के बीच दवा का वितरण किया गया. ————-लोकनृत्य प्रतियोगिता की तैयारी मेदनीचौकी. 15 सितंबर को लखीसराय जिला मुख्यालय में आयोजित जिलास्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता एवं रोल प्ले प्रतियोगिता को लेकर प्लस टू हाई स्कूल अमरपुर में जोर-शोर से तैयारी चल रही है. शुक्रवार को संगीत शिक्षिका मीनाक्षी कुमारी व संगीत शिक्षक नटराज की देखरेख में आकांक्षा कुमारी, मधु कुमारी, शिल्पी कुमारी, कोमल कुमारी, प्रेमलता कुमारी व खुशी कुमार को लोकनृत्य की तैयारी करायी गयी. वहीं डॉ विभास्कर किरण व ब्रज विनोद गौतम के निर्देशन में अनुप्रिया, मौसम, स्वीटी, संजीली व वर्षा को रोल प्ले प्रतियोगिता की तैयारी करायी गयी. एससीइआरटी पटना के अनुसार 15 सितंबर को उक्त प्रतियोगिता लखीसराय में आयोजित है. ————–स्वास्थ्य मंत्री ने लिया राहत कार्य का जायजा मेदनीचौकी. शुक्रवार की सुबह लगभग साढ़े आठ बजे प्लस टू हाई स्कूल अमरपुर स्थित बाढ़ राहत शिविर में मुंगेर जिले के कुतलुपुर पंचायत के परौरा टोला व बैद्यनाथ टोला के 1046 बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री के वितरण कार्य का स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप द्वारा जायजा लिया गया. मौके पर मुंगेर सदर एसडीओ डॉ कुंदन कुमार भी थे. बाढ़ राहत शिविर प्रभारी मुफस्सिल मुंगेर बीइओ कमलेश राम ने मंत्री को राहत कार्यों की विस्तार से जानकारी दी. पीड़ितों को भोजन के अलावा वस्त्र, बरतन मुहैया कराया गया. मंत्री ने स्वास्थ्य शिविर का भी जायजा लिया और पीड़ितों की स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक उपचार व दवा देने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें