11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसएसबी ने चलाया सिविक एक्शन प्रोग्राम

एसएसबी ने चलाया सिविक एक्शन प्रोग्राम नक्सल प्रभावित चरकापत्थर के मरियम पहाड़ी स्थित संत डेनियल स्कूल में एसएसबी ने चलाया सिविक एक्शन प्रोग्रामबेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का दिया नाराफोटो 11(छात्रा को पाठ्य सामग्री देते एसएसबी के सहायक कमांडेंट गौतम कुमार)सोनो. चरकापत्थर स्थित सशस्त्र सीमा बल की छठी वाहिनी सी कंपनी के द्वारा नक्सल प्रभावित मरियम […]

एसएसबी ने चलाया सिविक एक्शन प्रोग्राम नक्सल प्रभावित चरकापत्थर के मरियम पहाड़ी स्थित संत डेनियल स्कूल में एसएसबी ने चलाया सिविक एक्शन प्रोग्रामबेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का दिया नाराफोटो 11(छात्रा को पाठ्य सामग्री देते एसएसबी के सहायक कमांडेंट गौतम कुमार)सोनो. चरकापत्थर स्थित सशस्त्र सीमा बल की छठी वाहिनी सी कंपनी के द्वारा नक्सल प्रभावित मरियम पहाड़ी स्थित संत डेनियल स्कूल में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत पाठ्य सामग्री व खेल सामग्री का वितरण छात्र-छात्राओं के बीच किया गया. इसको लेकर विद्यालय परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गान के साथ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सहायक कमांडेंट गौतम कुमार का स्वागत किया. मौके पर छात्र-छात्राओं के बीच कई प्रकार के खेल सामग्रियों का वितरण किया गया. छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए स्कूल की 15 मेधावी छात्राओं को एसएसबी के द्वारा स्कूल बैग, कापी, पेंसिल, शार्पनर सहित कई प्रकार के पाठ्य सामग्रियों व खेल सामग्री दिया गया. क्षेत्र के नक्सल प्रभावित गांव नैनीपत्थर, डुमराजोर, गदौनी, बरखुटिया,जताजोर से उक्त विद्यालय में पढ़ने के लिए आने वाले छात्र-छात्राओं की तारीफ करते हुए सहायक कमांडेंट ने कहा कि यही बच्चियां समाज में शिक्षा का अलख जगा कर समाज से भटके लोगों को मुख्य धारा में वापस लाने में मदद करेंगी. उन्होंने कहा कि ये छात्राएं देश की गौरव है. आज खेल से लेकर हर क्षेत्र में लड़कियां सफलता का परचम लहरा रही है. बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के नारा को दुहराते हुए उन्होंने कहा कि इस ग्रामीण क्षेत्र की बच्चियों में भी प्रतिभा की कमी नहीं है. हम क्षेत्र की बच्चियों की शिक्षा को आगे भी प्रोत्साहित करेंगे. विद्यालय के प्राचार्य फादर मार्टिन ने एसएसबी को धन्यवाद दिया. जबकि छात्र-छात्राओं ने ऐसे कार्यक्रम की सराहना की. मौके पर सिस्टर मारिया, एसएसबी के एसआइ एमआइ हेजोंग व रामानंद भी मौजूद थे. वहीं दूसरी ओर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत शुक्रवार को चरकापत्थर एसएसबी कैंप में सहायक कमांडेंट गौतम कुमार द्वारा सिविक एक्सन प्रोग्राम के तहत कई स्कूलों की छात्राओं के बीच पाठ्य सामग्री व खेल सामग्री वितरित किया. मध्य विद्यालय चरकापत्थर के अलावे थमहन, चिल्काखांड़, गढ़टांड, टहकार, चरैया, कोनिया आदि कई स्कूल से आयी छात्राओं के बीच एक सौ स्कूल बैग, कॉपी, पेंसिल, कटर सहित अन्य सामग्री वितरित किया. सहायक कमांडेंट ने योजना का जिक्र करते हुए छात्राओं को प्रोत्साहित किया. मौके पर एसएसबी के एसआइ के अलावा थानाध्यक्ष शंकर दयाल प्रभाकर, एसआइ श्याम बिहारी, महेश्वरी मुखिया अजय सिंह, समन्वयक सिकन्दर सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें