लखीसराय : अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसे में आठ लोग घायल हो गये. सोमवार की सुबह कवैया थाना क्षेत्र के कचहरी मोड़ पर दो बाइक के आपस में टकरा जाने से दो व्यक्ति घायल हो गये. घायलों का सदर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. रविवार की रात लखीसराय-जमुई मार्ग पर दो अलग-अलग जगहों पर वाहनों की भिड़ंत हुई. जिसमें महिसोना के समीप एक बोलेरो एवं एंबुलेंस के साथ हुई टक्कर में कुल पांच लोग घायल हो गये. घायलों में बड़हिया निवासी उमाकांत सिंह के 24 वर्षीय पुत्र गोविंद कुमार, रामचंद्र साह के पुत्र लाल साह, पचना रोड निवासी 32 वर्षीय सुनीता ड्रोलिया,
देवी अग्रवाल के 22 वर्षीय पुत्र सुनील अग्रवाल तथा दरभंगा निवासी सुधीर चौधरी के 22 वर्षीय पुत्र दीपक आलोक शामिल हैं. वहीं उसी मार्ग पर खैरी गांव के समीप हुए बोलेरो एवं ट्रक की टक्कर में बड़हिया निवासी स्व उपेंद्र सिंह के 35 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार एवं विभूति महतो का 28 वर्षीय पुत्र राजू कुमार घायल हो गया. अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे मे जयराम सिंह के पुत्र राजेश कुमार को घायलावस्था में भरती कराया गया. वहीं सोमवार की सुबह कवैया थाना क्षेत्र के कचहरी मोड़ पर बाइक से दुर्घटना होने से घायल बड़हिया निवासी ललन यादव का 25 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार तथा 30 वर्षीय मनीष कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.