निरीक्षण. प्रभारी मंत्री ने बाढ़ ग्रस्त इलाकों को किया मुआयना, दिया आश्वासन
Advertisement
राहत शिविर में मिलेंगी अतिरिक्त सुविधाएं
निरीक्षण. प्रभारी मंत्री ने बाढ़ ग्रस्त इलाकों को किया मुआयना, दिया आश्वासन मालपुर गांव में बाढ़ पीड़ितों का हाल जानते प्रभारी मंत्री व अन्य. ग्रामीण विकास, संसदीय कार्य एवं जिला बीस सूत्री प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार ने रविवार को जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिले में संचालित […]
मालपुर गांव में बाढ़ पीड़ितों का हाल जानते प्रभारी मंत्री व अन्य.
ग्रामीण विकास, संसदीय कार्य एवं जिला बीस सूत्री प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार ने रविवार को जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिले में संचालित सभी बाढ़ राहत शिविरों में मुख्यमंत्री राहत कोष से अतिरिक्त सुविधाएं मिलेंगी.
लखीसराय : मुख्यमंत्री राहत कोष से जिले में संचालित सभी बाढ़ राहत शिविरों में जीवन बसर कर रहे शरणार्थियों को कई अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी. उपरोक्त बातें बिहार सरकार के ग्रामीण विकास, संसदीय कार्य एवं जिला बीस सूत्री प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार ने रविवार को स्थानीय राजकीय परिसदन में जिले के बाढ़ ग्रस्त पिपरिया एवं बड़हिया प्रखंडों के भ्रमण पर जाने से पूर्व मीडिया कर्मियों कही.
उन्होंने कहा कि जिले की संचालित बाढ़ राहत केंद्रों पर शरण लेने वाले सभी पीडि़तों के बीच मुख्यमंत्री राहत कोष से स्टील की थाली, लोटा, गिलास, कटोरा सहित अन्य बरतन, पुरुष के लिए लुंगी, धोती व गंजी, महिलाओं के लिए साड़ी, पेटीकोट व ब्लाउज, बच्चों के लिए निकर, टी-शर्ट तथा बच्चियों को आवश्यकतानुसार चड्ढी, स्कर्ट एवं फ्रॉक के अलावे युवक व युवतियों को आवश्यकतानुसार वस्त्र मुहैया कराया जायेगा.
उन्होंने बताया कि बाढ़ के दौरान विस्थापित परिवारों को नहाने एवं कपड़ा धोने के साबुन, सुगंधित केश तेल, कंघी एवं छोटा आईना और आवश्यकतानुसार सेनेटरी नैपकिन अनिवार्य रूप से उपलब्ध करवाये जायेंगे.
मंत्री ने बताया कि बाढ़ के दौरान जलमग्न इलाकों में गर्भवती महिलाओं के लिए नाव, राहत शिविर, अथवा अस्पतालों में जन्म लेने वाले नवजात लड़की को 15 हजार एवं लड़के को 10 हजार रुपये बतौर प्रोत्साहन मुहैया करवाये जायेंगे. प्रभारी मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की निर्धारित न्यूनतम मापदंडों पर माननीय उच्चतम न्यायालय की पारित दिशा-निर्देशों के अनुरूप बाढ़ आपदा प्रबंधन निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया के तहत अक्षरश:
चलाया जायेगा. अन्य मामलों में प्रभारी मंत्री ने कहा कि राहत शिविरों का समापन के बाद जिला प्रशासन की प्राप्त बाढ़ क्षति आकलन रिपोर्ट के मुताबिक सरकार की ओर से प्रभावित लोगों के पुनर्वास के लिए हरसंभव फसल एवं अन्य घरेलू समानों की क्षतिपूर्ति के सर्वेक्षण के लिए अतिरिक्त सर्वेक्षण टीम में प्रतिनियुक्त कर दिया गया है. उन्होंने दावे के साथ कहा कि बाढ़ आपदा के दौरान विधवा हो गयी महिलाओं और अनाथ हुए बच्चों को 45 दिनों के अंदर संपूर्ण अनुग्रह राशि उपलब्ध करवा दी जायेगी. इस दौरान प्रभारी मंत्री ने बाढ़ प्रभावित बड़हिया प्रखंड के खुटहा पूर्वी एवं पश्चिमी पंचायत के लाल दियारा मालपुर, खुटहा एवं पिपरिया प्रखंड के पिपरिया एवं पथुआ गांवों का मोटरवोट से भ्रमण किया व बाढ़ प्रभावित लोगों की हालत से रूबरू हुए. हरसंभव सरकारी सहायता मुहैया करवाने का आश्वासन दिया. इस बीच उन्होंने पिपरिया के पथुआ, डीह पिपरिया, बसौना, करारी पिपरिया आदि गांवों का मोटरवोट से भ्रमण कर बाढ़ प्रभावित लोगों की हालतों से रूबरू हुए एवं हरसंभव सरकारी सहायता मुहैया करवाने का आश्वासन दिया. उन्होंने पिपरिया के पथुआ गांव स्थित संचालित सरकारी राहत शिविर का भी मुआयना किया.
मौके पर विधायक प्रह्लाद यादव, जिला परिषद अध्यक्ष रामशंकर शर्मा उर्फ नुनू सिंह, जिलाधिकारी सुनील कुमार, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, एसडीओ अंजनी कुमार, जिला जदयू अध्यक्ष रामानंद मंडल, अमरेश कुमार अनीश सहित अन्य लोग भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement