पिपरिया : बुधवार की दोपहर मालपुर निवासी रामानुग्रह सिंह उर्फ चीतो सिंह के डूबे दोनों पुत्रों का शव गुरुवार की शाम लगभग छह बजे ग्रामीणों ने खोजने में सफलता मिली. शव के मिलते ही परिजनों में चीत्कार मच गया. हर एक की आंखें नम हो गयी. शव की खोजबीन बुधवार से ही परिजन व ग्रामीण अपने स्तर से कर रहे थे
. बताते चलें कि रामानुग्रह सिंह उर्फ चीतो सिंह का पुत्र प्रेमानंद कुमार जो सीआरपीएफ में नौकरी करता था, अपने 20 वर्षीय भाई नवनीत कुमार के साथ नौकरी पर जाने के लिए लखीसराय जा रहा था. इसी दौरान मुड़वरिया गांव के समीप हरूहर नदी में 24 अगस्त की दोपहर डूब गया. परिजनों ने बार बार प्रशासन से महाजाल डाल कर शव खोजने की गुहार लगायी, लेकिन प्रशासन ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की. इससे आजिज आकर परिजनों व ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक से भी गुहार लगायी. बाद में ग्रामीणों ने ही शव की खोज लिया. हालांकि जिप अध्यक्ष रामशंकर शर्मा उर्फ नुनु बाबू, बीडीओ विनोद कुमार घटना स्थल पर पहुंचे, लेकिन शव खोजने में कोई मदद नहीं की .